
nagar nigam bought महापौर 20 को पेश करेंगी बजट, इस बार खास होगा खास
ग्वालियर। नगर निगम महापौर डॉ शोभा सिकरवार द्वारा 20 फरवरी को नगर निगम परिषद में बजट पेश किया जाएगा। इसकी तैयारी शुरू हो गई हैं। साथ ही बजट की बैठकों को लंबा न खीचते हुए अब सिर्फ मुख्य बिंदुओं पर चर्चा कराने और लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने से पहले बजट पारित हो जाए इसलिए सभी पार्षदों को समझाईश दी जा रही है। मार्च से पहले ही बजट पारित करा लिया जाए इसके लिए अब 20 फरवरी को बजट परिषद में पेश किया जाएगा। महापौर डॉ. शोभा सिकरवार अपने कार्यकाल का दूसरा बजट सदन में पेश करेंगी। इस वित्तीय वर्ष में 2300 से 2400 करोड़ के आसपास का बजट रहेगा।
इन पर होगी चर्चा
बजट में स्मार्ट सिटी, अमृत योजना फेज 2 और 15 वें वित्त आयोग से मिलने वाली राशि एवं केन्द्र तथा प्रदेश सरकार से विभिन्न योजनाओं में मिलने वाली राशि को दर्शाया जाएगा। बजट में मूल भूत सुविधाओं के साथ स्मार्ट प्रोजेक्टों का उल्लेख भी किया गया है।
खाना नहीं सिर्फ नाश्ता मिलेंगा
गाजर का हलवा व मंगोडों का नाश्ता
बजट बैठक में परिषद के सदस्यों को नाश्ता देने के लिए मैन्यु पर भी चर्चा की जा रही है। पहले बजट 1 बजे प्रस्तुत करने और परिषद के सभी सदस्यों को भोजन कराने पर बात चल रही थी। लेकिन बाद में इसमें बदलाव करते हुए तीन बजे का समय निर्धारित किया और भोजन की जगह अब नाश्ता कराया जाएगा। इसमें गाजर का हलवा, मंगोडे, गजक सहित अन्य खाद्य पदार्थों को शामिल किया जाएगा।
मई-जून में हो सकते हैं चुनाव
जानकारों का कहना है कि लोकसभा चुनाव मई-जून 2024 में कराए जा सकते हैं। इसके संकेत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी दे चुके हैं। यदि ऐसा हुआ तो 1 मार्च के आसपास आचार संहिता लग जाएगी। इसकी जानकारी नेताओं व प्रशासनिक अधिकारियों को भी है। यही कारण है कि निर्माणाधीन प्रोजेक्टों को जल्द से जल्द पूर्ण करके लोकार्पण करने की तैयारी की जा रही है।
यह रहे विभाग
बिजली विभाग -36 करोड़
कार्यशाला-55 करोड़
जनकारय विभाग -150 करोड़ करीब
सीवर सफाई -10 करोड़
चिड़िया घर-3 करोड़
15वें वित्त -150 करोड़
-स्माट सिटी-130 करोड़
अमृत प्रोजेक्ट फेज-2 917.93 करोड़
Updated on:
15 Feb 2024 11:15 pm
Published on:
15 Feb 2024 10:51 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
