26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डॉ. सैयदना साहब ने हकीमी मस्जिद का लोकार्पण कर मगरिब की नमाज अदा की

धर्मगुरु ने बायज में फरमाया, आप सभी की मुहब्बत को देखकर मैं बहुत खुश हूं

2 min read
Google source verification
डॉ. सैयदना साहब ने हकीमी मस्जिद का लोकार्पण कर मगरिब की नमाज अदा की

डॉ. सैयदना साहब ने हकीमी मस्जिद का लोकार्पण कर मगरिब की नमाज अदा की

कुक्षी. नगर में बोहरा समाज के 53 वे धर्मगुरु के आगमन के साथ धार्मिक आयोजन भी हो रहे हैं। तो नम आंखों से मौला-मौला के नारे भी लग रहे हैं। बोहरा समुदाय बहुत खुश नजर आ रहा है कि उनकी वर्षों की तमन्ना आज पूरी हुई। जब उनके मौला उनके बीच चार दिन बिताएंगे। बीती रात्रि में नई मस्जिद का शुभारंभ करने के साथ अन्य कार्यक्रम हुए।

दाऊदी बोहरा समाज के धर्मगुरु डॉ. सैयदना अलीकदर मुफद्दल सैफुद्दीन ने पहली हाकीमी मस्जिद का लोकार्पण किया। गौरतलब है कि इस मस्जिद की बुनियाद 20 अप्रेल 2014 को रखी गई थी। धर्मगुरु ने अनुयायियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी की मुहब्बत को देखकर मैं बहुत खुश हूं। आप लोगों की फिदा गिरी को आफरीन कहता हूं। मैं आज से लगभग 11 वर्ष पूर्व मस्जिद की तासीस नींव के लिए रात के वक्त कुक्षी आया था और अब आज आपके बीच में हूं। वे यहां शुक्रवार को यहां नवनिर्मित मस्जिद में आयोजित धर्मसभा में अनुयायियों को संबोधित किया। साथ ही मौला की समाजजनो ने कदमबोसी की। साथ ही मस्जिद इफ्तेताह कर मगरिब की नमाज अदा की। मौला ठीक साढे दस बजे मस्जिद में जलवानुमा हुए। उनके तशरीफ लाते ही पूरा परिसर मौला-मौला मुफद्दल मौला के नारों से गुंजायमान हो उठा। लगभग 10.50 को शुरू हुआ उदबोधन 12. 40 मिनट पर समाप्त हुआ। उनके दीदार के लिए खरगोन, आलीराजपुर, धरमपुरी, मनावर, दाहोद, गोधरा, शाहदा आदि स्थानों से आए प्रतिनिधि मंडल के सदस्य हाथ में तख्तियां लिए बैठे थे। सैयदना साहब ने कौम को विभिन्न नसीहतें की तो पंजतन पाक असकी शहादत पढकर पुरजोश मातम कराया। कुक्षी में पूर्ण कुरआन कण्ठस्थ करने वालों की संख्या 44 है। जिस पर सैयदना साहब ने हर्ष व्यक्त करते हुए उम्मीद जाहिर की कि आने वाले समय में हर घर से कम से एक मोमिन ऐसा हो जिसे पूर्ण कुरआन शरीफ कंठस्थ हो।

धर्मगुरू के आगमन पर मौला, मौला से गूंज उठा बाग
बाग. गुरुवार शाम को बोहरा समाज के धर्मगुरु सैय्यदना आली कदर मुफद्दल सैफुद्दीन मोहम्मदी मोहल्ला स्थित शेख कायम भाई के घर आए। धर्मगुरु का बाग में प्रथम आगमन था। यहां पर बोहरा समाज के 13 परिवार निवासरत हैं। बोहरा धर्मगुरु सैयदना साहब का नगर के विभिन्न समाज के लोगों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया।

डॉ सैयदना साहब को देखते ही पूरा मोहल्ला मौला-मौला के नारों से गूंज उठा। कई लोगों के आंसू निकल पड़े। इस अवसर पर मौला ने फरमाया गाम छोटू छे पर मोमिनीन नो इखलास घणो छे अने बीजी कोम नि भी मोहब्बत घनी छे बाग में जो सैय्यदना साहब की तरफ से मरकम हॉल बन रहा है। इसके लिए दुआ की। मौला के दीदार के लिए लोगों का बाग में सुबह से ही पहुंचना शुरू हो गए थे। मौला को सलामी देने के लिए मनवार की स्काउट बैंड ने शानदार प्रस्तुति दी। मौला के स्वागत के लिए बोहरा समाजजन के साथ विधायक हनी बघेल, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रोहित झंवर, माहेश्वरी समाज अध्यक्ष कृष्णकांत झंवर, जैन समाज के मणिलाल जैन, वकार खान समेत बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित थे।