ड्राइवर की हरकत से बच्चे भी दहशत में थे, जब उन्हें वैन से उतारा गया तो वे रोने लगे। पुलिस ने उन्हें चौकी में बैठाकर तसल्ली दिलाई और उनके माता-पिता को बुलाया। कुल मिलाकर पब्लिक की सतर्कता से एक बड़ा हादसा टल गया। पुलिस के मुताबिक वैन क्रमांक एमपी07बीए0320 का ड्राइवर नितेश निवासी सिंकदर कंपू दोपहर को स्कूल की छुट्टी होने पर बच्चों को लेने पहुंचा। वैन में पहली से पांचवीं कक्षा तक के बच्चे थे।