26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

करोड़ों के जमीन घोटाले के मास्टरमाइंड को पकडऩे की फाइल पर चढ़ी धूल

गोरखधंधा : जिन लोगों ने जमीन खरीदी, वे जेल यात्रा कर आए

2 min read
Google source verification
करोड़ों के जमीन घोटाले के मास्टरमाइंड को पकडऩे की फाइल पर चढ़ी धूल

करोड़ों के जमीन घोटाले के मास्टरमाइंड को पकडऩे की फाइल पर चढ़ी धूल

धार. जिले के सबसे चर्चित सेंट टेरेसा घोटाला के मास्टर माईंड सुधीर जैन और उसके परिजनों को पकडऩे वाली फाइल पर अब धूल चढ़ गई है। पुलिस का ध्यान अब माफिया को पकडऩे पर नहीं है। उधर जिन लोगों जमीन खरीदकर पैसों का इन्वेस्ट किया था वो जेल यात्रा कर आए लेकिन इन्हें गुमराह कर जमीन बेचने वाला माफिया सुधीर जैन अभी भी पुलिस पकड़ से बाहर है।

दो साल से है माफिया फरार
जैन ने अपने सहयोगी माफियाओं के साथ मिलकर जनहित के कार्यों के लिए मिली सेंट टेरेसा की जमीन को बेच दिया था। ये जमीन पुलिस जांच में अस्पताल, स्कूल के लिए दी गई थी। यहां पर बड़े-बड़े व्यावसायिक काम्प्लेक्स बन गए हंै। सुधीर दास और सुधीर जैन ने अपने अन्य सहयोगियों की मदद से मगजपुरा की जनकल्याण के लिए दान दी गई ३.०७४ हेक्टेयर भूमि को करोड़ों रुपए में बेच दिया। शिकायत के बाद तत्कालीन डीएसपी यशस्वी ङ्क्षशदे ने जांच की २८ नवंबर २०२१ को नवंबर 2021 में सुधीर दास और सुधीर जैन ने अपने सहयोगियों के साथ मगजपुरा क्षेत्र में सार्वजनिक कल्याण के लिए दान की गई 3.074 हेक्टेयर भूमि को करोड़ों रुपये में बेच दिया था बाद में करोड़ों रुपये के भूमि घोटाले का खुलासा हुआए इस मामले में शिकायत के बाद पुलिस ने 28 नवंबर 2021 को मामला दर्ज किया था।पुलिस ने २६ नामदज के अलावा एक संस्था को भी आरोपी बनाया था। बाद में बताया गया था कि इस कांड में 100 आरोपी और बन सकते है लेकिन पुलिस ने३४ पर एफआईआर दर्ज कर फाईल ही लगभग बंद कर दी है।

को तवाली पुलिस, क्राइम-सायबर ब्रांच बडे-बडे कुख्यात अपराधियों को पकड कर अपनी पीठ थपथपा रही है। उधर माफिया सुधीर जैन उसकी पत्नी आयुषी और ***** अंकित सालों से फरार है लेकिन उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है।
अधिकांश पैसा लगाने वाले फंसे
सेंट टेरेसा कांड में अधिकांश इनवेस्टर्स फंसे है। बताया जाता है घोटाले का मास्टर माईंड सुधीर दास, सुधीर जैन और विवेक तिवारी है। इन लोगों ने शहर के धनाढय लोगों को जमीन क्लीयर बताते हुए भविष्य में अच्छे दाम मिलने का लालच देकर जमीनें बेच दी। बाद में कांड से परतें खुली तो पैसा देकर जमीन खरीदने वालों को जेल जाना पडा। ये लोग अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे है। नाम नहीं प्रकाशित करने की शर्त पर पीडितों ने बताया कि पुलिस अभी तक माफिया सुधीर जैन को पकडने में अक्षम नजर आ रही है।
&कायमी होने के बाद एसआइटी पहले से ही गठित है। इन लोगों को पकडऩे के प्रयास किए जा रहे हैं।
देवेंद्र धुर्वे, नगर पुलिस अधीक्षक