12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

इस जिले की आठ गौशाला जीवदया पुरस्कार के लिए नामित,मिलेगा लाखों का पुरस्कार

गौसंरक्षण के क्षेत्र में बेहतर काम करने वाली गौशालाओं को पुरस्कृत करेगी। इसके लिए आचार्य श्री विद्यासागर जीवदया गौसेवा सम्मान योजना लागू की है

2 min read
Google source verification
 jeevadya award

eight gaushala

ग्वालियर/भिण्ड। मध्यप्रदेश सरकार गौसंरक्षण के क्षेत्र में बेहतर काम करने वाली गौशालाओं को पुरस्कृत करेगी। इसके लिए उसने आचार्य श्री विद्यासागर जीवदया गौसेवा सम्मान योजना लागू की है। १० अक्टूबर को भोपाल में आचार्य विद्यासागर के जन्मदिवस पर आयोजित सम्मान समारोह में प्रदेश भर की गौशालाओं के संचालक एकत्र होंगे, जिनमें से श्रेष्ठ गौशालाओं को प्रथम पुरस्कार ५ लाख रुपए, द्वितीय पुरस्कार ३ लाख रुपए और तृतीय पुरस्कार के रूप में २ लाख रुपए दिए जाएंगे। मप्र गौपालन एवं पशुसंवर्धन बोर्ड की जिला स्तरीय समिति के द्वारा इस पुरस्कार के लिए भिण्ड जिले की ८ चुनिंदा गौशालाओं के नामों का प्रस्ताव भोपाल भेजा गया है।

यह खबर भी पढ़ें : karwa chauth 2017 : यहां यादों में बसता है सच्चा प्यार,अपने लिए नहीं दूसरों के लिए छोड़ दी लाइफ

भिण्ड जिले में मप्र गौसंवर्धन एवं गौसेवा बोर्ड के द्वारा मान्यता एवं अनुदान प्राप्त कुल १३ गौशालाएं संचालित हैं। इनमें लगभग १००० से ज्यादा गौवंश आश्रय पा रहा है। इनको राज्य सरकार समय-समय पर अनुदान देती है। जिला स्तरीय समिति के उपाध्यक्ष रामप्रकाश तिवारी एवं सदस्य सुनील अग्रवाल द्वारा उक्त पुरस्कार के लिए नामित करने के लिए गौशालाओं का अवलोकन निरीक्षण करने के बाद जिले की जिन मान्यता प्राप्त गौशालाओं के नाम पुरस्कार के लिए प्रस्तावित किए हैं,

यह खबर भी पढ़ें : WORLD RECORD CLAIM: आंखों पर पट्टी बांधकर 19.84 सेकेंड में किए 60 कोन्स पार

उनमें श्रीहनुमान मंदिर गौशाला दंदरौआधाम, श्रीरावतपुरा सरकार गौशाला लहार, श्रीगोपाल गौशाला गौरी नयापुरा भिण्ड, श्रीगिरधारी गौशाला ग्राम चिलोंंगा अटेर, श्रीकृष्ण गौशाला हठीले हनुमान ? मंदिर गोहद, श्रीमाधव कृषि एवं जैव अनुसंधान केन्द्र गहेली मेहगांव,श्रीगोपाल गौशाला जौरी कोतवाल अटेर, श्रीकिसान कांति गौशाला चौकीपुरा रौन एवं श्रीमंशापूर्ण हनुमान समिति भिण्ड आदि प्रमुख रूप से शामिल हैं।

यह खबर भी पढ़ें : शहादत को सलाम उड़ीसा में पोस्ट पर शहीद हुए जवान की सम्मान के साथ अंत्येष्टि

जिलास्तरीय समिति ने की तैयारी बैठक
जिला गौसेसेवा एवं पशुसंवर्धन बोर्ड के उपाध्यक्ष रामप्रकाश तिवारी ने शुक्रवार को पशुपालन विभाग के अधिकारियों के साथ भोपाल में 10 अक्टूबर को आयोजित होने जा रहे पुरस्कार समारोह में जिले की गौशालाओं की भागीदारी की तैयारियों पर बैठक की। बताया कि पुरस्कार के लिए गौशालाओं की व्यवस्थाएं बेहतर बनाने के साथ साथ वहां आश्रय पा रही गायों के बेहतर पोषण, चिकित्सा, वित्त एवं कचरा प्रबंधन तथा साफ-सफाई आदि को चुस्त किया जाए ताकि जिले से अधिकाधिक गौशालाएं उक्त योजना के तहत पुरस्कार के लिए नामित हो सकें।