21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस बार वसूली में पिछड़ी बिजली कंपनी

उत्तर संभाग को छोडकऱ सभी पिछड़े

less than 1 minute read
Google source verification
 electricity company

इस बार वसूली में पिछड़ी बिजली कंपनी

बिजली कंपनी इस बार ग्वालियर शहर वृत में वसूली से पिछड़ गई। पिछले साल नवंबर माह में 62 करोड़ का राजस्व वसूलने वाली कंपनी इस बार 57 करोड़ रुपए ही वसूल कर पाई। उत्तर संभाग को छोड़ दिया जाए तो दक्षिण, केन्द्र और पूर्व संभाग में वसूली में ही पिछड़ गए। इस बार बड़े बकायादारों ने बिल जमा नहीं किया, इस कारण राजस्व वसूली कमी रह गई।

प्रत्येक एई-जेई को दिया टारगेट
बिजली कंपनी का अब फोकस बिजली चोरी करने वाले और बकायादारों के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए लक्ष्य दिया है। प्रत्येक उपमहाप्रबंधक को 30, एई को 30 और जेई को 80 प्रकरण बनाने का प्रतिमाह का लक्ष्य दिया गया है। शहर में 22 जोन है।

शहर में 45 से 47 फीसदी लाइन लॉस
ग्वालियर शहर वृत में प्रतिमाह 45 से 47 फीसदी लाइन लॉस हो रहा है। जिस कारण खपत ज्यादा और उस हिसाब राजस्व नहीं आ पा रहा है। इसलिए बिजली कंपनी को टीम बनाकर बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करना पड़ रही है। हाल ही में अवैध रूप से बिजली चोरी कर ई-रिक्शा चार्ज करने वालों के खिलाफ भी कार्यवाही की गई।

- बिजली कंपनी इस बार शहर वृत में वसूली में पिछड़ गई। नगर निगम पर 16 करोड़ रुपए बकाया है, वह जमा नहीं हुआ इस कारण दिक्कत आई। जेएएच पर करीब 50 लाख रुपए का बिल बकाया था, लेकिन उन्होंने दिसंबर में जमा किया। दिसंबर में पिछले महीने की वसूली को पूरा करने का प्रयास करेंगे।
- नितिन मांगलिक, महाप्रबंधक, शहर वृत बिजली कंपनी