
electricity company: तानेसन जोन बनेगा स्मार्ट कार्यालय
ग्वालियर की विभिन्न कॉलोनियों के विद्युतीकरण कार्य के लोकार्पण पर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा, क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है। सरकार सभी की भागीदारी से उपनगर ग्वालियर में विकास के नए-नए आयाम जोड़ेगी। ग्वालियर में तेजी के साथ स्वास्थ्य, विद्युत, शिक्षा एवं सडक़ों के कार्य किए जा रहे हैं। इसका लाभ हमारी आने वाली पीढ़ी को भी मिलेगा। ग्वालियर की 50 से अधिक कालोनियों में 4 करोड़ 19 लाख रुपए की लागत से विकास कार्यों का लोकार्पण किया जा रहा है, जिससे 50 कॉलोनियों के 2500 से अधिक विद्युत उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा। यह बात उन्होंने बुधवार को तानसेन जोन में आयोजित नवीन कार्यालय भवन का शुभारंभ पर कही।
ऊर्जा मंत्री ने कहा, तानसेन जोन स्मार्ट कार्यालय बनाया जा रहा है। जहां उपभोक्ता सेवा केन्द्र पर विद्युत उपभोक्ताओं को ऑनलाइन बिल जमा करना, ऑनलाइन शिकायत दर्ज करना, विद्युत कनेक्शन लेना इत्यादि विद्युत से संबंधित सभी समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। उन्होंने कहा, उपनगर ग्वालियर में दो नए खेल मैदान बनने वाले हैं। इसी तरह लाइन नंबर 4 में भव्य पार्क बनेगा, आरपी कॉलोनी के पार्क का सौंदर्यीकरण होगा, इसके साथ ही चंदनपुरा का नाला, चंदन नगर श्मशान का नाला एवं बरा गांव के नाले कार्य भी शीघ्र प्रारंभ होने वाला है। साथ ही किलागेट के सौंदर्यीकरण के लिए भी राशि मंजूर हो चुकी है। उन्होंने कहा कि जेसी मिल के मजदूर लम्बे समय से संघर्षरत थे अब उनके हित में फैसला होने वाला है। घरों के ऊपर से निकली हाईटेंशन लाइन को शिफ्ट करने का कार्य तेजी से किया जा रहा है।
उद्घाटन अवसर पर अशोक शर्मा, प्रयाग तोमर, बृजमोहन शर्मा, मुख्य महाप्रबंधक राजीव गुप्ता, महाप्रबंधक नितिन मांगलिक सहित अन्य अधिकारी व बड़ी संख्या में क्षेत्रीय गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
Published on:
13 Mar 2024 10:58 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
