21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मेंटेनेंस के बाद भी झटके दे रही बिजली, गर्मी में पसीना-पसीना हो रहे लोग

अब तक 82 से अधिक फीडरों पर सुधार कार्य कराया जा चुका है। इसके बाद भी इन पर फॉल्ट आ रहे हैं। हर रोज एक जोन ऑफिस के 300 से 400 उपभोक्ताओं को फॉल्ट आने से 30 से 40 मिनट तक बिजली कटौती से जूझना होता है

2 min read
Google source verification
maintenance,electricity

मेंटेनेंस के बाद भी झटके दे रही बिजली, गर्मी में पसीना-पसीना हो रहे लोग

ग्वालियर। बिजली कं पनी द्वारा न सप्लाई लाइनों में मेंटेनेंस कराने के बाद भी फॉल्ट आ रहे हैं, जिससे आधे घंटे से दो घंटे तक बिजली जा रही है। भीषण गर्मी में लाइट गुल होने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है। बीते दिनों में शहर का हर क्षेत्र की बिजली शट डाउन से जूझ चुका है। अब तक 82 से अधिक फीडरों पर सुधार कार्य कराया जा चुका है। इसके बाद भी इन पर फॉल्ट आ रहे हैं।

हर रोज एक जोन ऑफिस के 300 से 400 उपभोक्ताओं को फॉल्ट आने से 30 से 40 मिनट तक बिजली कटौती से जूझना होता है। इस तरह दिनभर में अलग-अलग क्षेत्रों की बिजली 7 से 8 बार फॉल्ट आने से बंद हो रही है। करीब 10 हजार से 15 हजार लोग बिजली ब्रेक डाउन से प्रभावित हो रहे हैं।

मेंटेनेंस से पहले लाइनों का हो सुपरवीजन नहीं
शहर में मेंटेनेंस कराने से पहले बिजली कंपनी के कर्मचारियों व अधिकारियों द्वारा सुपरवीजन नहीं किया गया। हर रोज अलग-अलग क्षेत्रों की बिजली सप्लाई 3 से 4 घंटे बंद की जा रही है। इस दौरान लाइन मैन की गैंग क्षेत्र में घूमकर जल्द काम खत्म करने के दबाव में होती है। ऐसे में वो लाइनों का सुपरवीजन न कर पेड़ों की कटाई, दो या तीन जंपर या फिर ज्यादा पुराने हो चुके इंसुलेटर पर काम करती है। ऐसे में बिजली कर्मचारी लाइनों का निरीक्षण भी नहीं कर पा रहे हैं।

केस-1
बीते रविवार को कुंज विहार कॉलोनी, गोला का मंदिर क्षेत्र में शट डाउन लेकर सुधार कार्य कराया गया। इसके बाद बुधवार सुबह 10 बजे बिजली सप्लाई लाइन पर फॉल्ट आया। करीब आधे घंटे बाद बिजली सप्लाई शुरू हो सकी।

केस-2
लक्ष्मीगंज, वर्कशॉप, जनकगंज सहित अन्य फीडरों पर बुधवार सुबह 4 घंटे मेंटेनेंस चला। इसके बाद दोपहर में 33 केवी लाइन पर फॉल्ट आया और बिजली सप्लाई साढ़े तीन से पांच बजे तक बंद रही।

केस-3
बीते रोज बकरा मंडी फीडर, गेंडेवाली सडक़ पर मेंटेनेंस कराया गया। इसके बाद बीते दो दिनों से रात में ब्रेक डाउन आ रहा है। इस वजह से बिजली सप्लाई प्रभावित हो रही है।

केस- 4
अजयपुर, वीरपुर क्षेत्र में बिजली सप्लाई लाइन पर मेंटेनेंस कराया जा चुका है। इसके बाद भी अब तक तीन बार सप्लाई लाइन में बे्रकडाउन आ चुके।

शहर का तापमान बढऩे से बिजली की मांग बढ़ी है। इस वजह से ब्रेकडाउन आ जाते हैं, फिर भी मेंटेनेंस को लेकर पूरा ख्याल रखा जा रहा है। बिजली कंपनी के कर्मचारी गर्मी के सीजन में बाधा रहित सप्लाई देने के लिए भरपूर प्रयास कर रहे हैं।
अक्षय खरे, महाप्रबंधक, शहरी वृत्त, मक्षेविविकंलि