
Elon Musk is happy with Jyotiraditya Scindia Decision: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया टेलीकॉम मिनिस्टर हैं। वह टेलीकॉम इंडस्ट्री को अंदर नए प्रयोग पर काम कर रहे हैं। उनके एक फैसले से दुनिया का सबसे अमीर आदमी एलन मस्क खुश हुआ है। इसकी वजह जो निकलकर आई सामने आई है। वह भी हैरान करने वाली है।
दरअसल, टेलीकॉम कंपनियां सैटेलाइट स्पेक्ट्रम की नीलामी चाहती थी, लेकिन ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इसकी नीलामी से इनकार कर दिया है।
एयरटेल, जियो जैसी बड़ी टेलीकाम कंपनियां सैटेलाइट स्पेक्ट्रम की नीलामी चाहती थी। मुकेश अंबानी और सुनील भारती समेत दिग्गजों को उम्मीद थी सैटेलाइट स्पेक्ट्रम की नीलामी होगी, लेकिन टेलीकॉम मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के एक फैसले ने सब बदलकर रख दिया। जिसका दुनिया के सबसे अमीर आदमी एलन मस्क ने समर्थन किया है। सिंधिया ने स्पष्ट कर दिया कि सैटेलाइट ब्रॉडबैंड के स्पेक्ट्रम को प्रशासकीय रूप से आवंटित किया जाएगा, नीलामी के जरिए नहीं।
एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा कि बहुत बढ़िया। हम स्टारलिंक के साथ भारत के लोगों की सेवा करने की पूरी कोशिश करेंगे।
Updated on:
18 Oct 2024 08:59 pm
Published on:
18 Oct 2024 08:56 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
