2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फीलिंग्स को बयां कर रहा इमोजी, डिजिटल गॉशिप में यंगस्टर्स कर रहे सबसे अधिक यूज

वल्र्ड इमोजी डे आज: अब लम्बी बातें नहीं एक इमोजी ही काफी

2 min read
Google source verification
फीलिंग्स को बयां कर रहा इमोजी, डिजिटल गॉशिप में यंगस्टर्स कर रहे सबसे अधिक यूज

फीलिंग्स को बयां कर रहा इमोजी, डिजिटल गॉशिप में यंगस्टर्स कर रहे सबसे अधिक यूज

ग्वालियर.

वॉट्सऐप, फेसबुक में फीलिंग्स व्यक्त करने का सबसे अच्छा जरिया इमोजी बन गए हैं। स्मार्टफोन आने साथ ही तरह-तरह के इमोजी भी आ चुके थे, जिनका यूज यंगस्टर्स कर रहे हैं। डिजिटल गॉशिप में पिछले एक साल में ही इमोजी यूजर्स का ग्राफ बढ़ा है। इमोजी अब बदलते जमाने की भाषा भी बनता जा रहा है। बिना कुछ कहे और बिना कुछ लिखे ही बातों को सिर्फ एक इमोजी के जरिए जाहिर किया जा सकता है।

स्टेटस मेें भी कर रहे प्रयोग
इमोजी की इस्तेमाल चैटिंग के दौरान सबसे ज्यादा हो रहा है। खासतौर पर वॉट्सएप और फेसबुक पर लंबी चौड़ी बातों को कहने से बचने के लिए इमोजी का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में घर के काम से लेकर बाहर सैर सपाटे तक के लिए इमोजी को स्टेटस में पोस्ट किया जाता है। यह कहना भी सही होगा कि लोगों का रुटीन इमोजी के जरिए बयां हो रहा है।

मेरे हर टेक्स्ट में जाता है इमोजी
कोरोना के डर से अधिकतर समय घर पर ही बीतता है। ऐसे में मैं अपने बेस्ट फ्रेंड वासु, महक, श्रेयांशी और मानसी से वॉट्सऐप पर बात होती है और हर टेक्स्ट में इमोजी का यूज करती हूं। क्योंकि इससे लिखना कम पड़ता है। मैं कन्फ्यूज, हैप्पी और शर्मीले इमोजी का ज्यादा यूज करती हूं। मुझे देखकर अब मेरे फ्रेंड भी इसका यूज करने लगे हैं।
श्रीजा क_ल, स्टूडेंट

पापा को गुस्सा दिखाने भेजती हूं इमोजी
मेरा जॉब प्रोफाइल ऐसा है कि वॉट्सऐप के लिए अधिक समय नहीं मिलता, लेकिन जब फ्रेंड्स से बात करती हूं, तो शार्ट टाइम में अधिक बात करने के लिए इमोजी का यूज करती हूं। कई बार पापा से गुस्सा दिखाने के लिए भी इमोजी भेजती हूं और वे मुझे खुश करने के लिए इमोजी का ही सहारा लेते हैं।

अर्पिता घोड़के, स्टूडेंट

फैक्ट्स
- वॉट्सएप में इमोजी का सबसे ज्यादा इस्तेमाल
- 62 परसेंट यूथ इमोजी के जरिए स्टेटस में मनोदशा को व्यक्त करते हैं।
- एक चैट में तकरीबन 20 से 25 इमोजी का होता है इस्तेमाल
- 28 परसेंट तक युवा बातों को कहने के लिए इमोजी का यूज करते हैं।

इनका सबसे ज्यादा यूज
स्माइली, लाफिंग, थिंकिंग, शॉकिंग, थम्ब, क्राइंग, कूल, एक्साइटिंग, एंग्री, कन्फ्यूजिंग।