
ऊर्जा मंत्री का संकल्प (Photo Source- Patrika Input)
Minister Pradyuman Singh Tomar Resolve : अपने अलग अंदाज को लेकर अकर चर्चा में रहने वाले मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने एक बार फिर एक ऐसा संकल्प लिया है, जिसके चलते उनके गृहनगर ग्वालियर से लेकर प्रदेशभर में उनकी चर्चा होने लगी है। मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बिजली बचाने और प्रदूषण कम करने का संकल्प लिया है। इसी संकल्प के तहत वो बिजली बचत करने का हर संभव प्रयास करेंगे।
अपने संकल्प ते कहत ऊर्जा मंत्री आगामी जून के महीने में पड़ने वाली गर्मी के दिनों में बिना ऐ.सी रहेंगे। यहां तक की सोते समय भी ऐसी का इस्तेमाल नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि एसी चलने से कार्बन डाइआक्साइड उत्पन्न होती है। ऐसे में बिजली की भारी खपत तो होती ही है, साथ ही पर्यावरण में कार्बन डाइऑक्साइड मिलने से उसे भी नुकसान होता है। इसलिए विशेष रूप से वो अब एसी का इस्तेमाल नहीं करेंगे।
ऊर्जा मंत्री तोमर ने बताया कि, इस संकल्प के तहत वो आगामी 1 जून से लेकर 30 जून 2025 तक घर के पास स्थित पार्क में वाटरप्रूफ टेंट में पंखा लगाकर सोएंगे। साथ फ्रिज का ठंडा पानी भी नहीं पिएंगे, वो मटके का पानी पीएंगे। साथ ही, 1 जून से हफ्ते में दो दिन वो शहर में पदयात्रा पर निकलेंगे और जनता से बिजली और साफ-सफाई के संबंध में जानकारी लेंगे। हालांकि, कुछ दिन पहले ऊर्जा मंत्री ने बिना प्रेस के कपड़े पहनने का भी फैसला लिया था।
Published on:
28 May 2025 12:41 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
