21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिस भैंस का ले रहे थे दूध उसकी हो गई मौत, इंजेक्शन लगवाने पहुंच गया पूरा गांव, जानिए क्या है माजरा

चांदपुर गांव की घटना  

2 min read
Google source verification
dabra.png

ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में अजीब घटना घटी। यहां के डबरा के पास चांदपुर गांव में एक कुत्ते के काटने के बाद भैंस और उसके बछड़े की माैत हाे गई। दो भैंसों की मौत की वजह का पता चलते ही गांव वालाें के हाेश उड़ गए. दरअसल ग्रामीणों ने जब पड़ताल की ताे पता चला कि जिस कुत्ते ने भैंस को काटा वो पागल था। यह बात जानकर ग्रामीण घबरा उठे और पूरा गांव डाग बाइट का इंजेक्शन लगवाने के लिए अस्पताल पहुंच गया।

डबरा के सिविल अस्पताल में सुबह—सुबह ग्रामीणों की लंबी कतार देखकर हर कोई चौंक उठा। यहां चांदपुर गांव के करीब 500 लाेग लाइन लगाकर खड़े थे। इतनी संख्या में आए ग्रामीणों को देख डाक्टर भी हैरान रह गए। डाक्टराें ने जब इसकी वजह पूछी तो पूरी कहानी सामने आ गई।

ग्रामीणाें ने बताया कि गांव में भैंस काे कुत्ते ने काट लिया था पर किसी ने भी इस तरफ ज्यादा ध्यान नहीं दिया। इसी दाैरान गांव में गमी कार्यक्रम हुआ जिसमें पाटी गांव से मंगाए गए मट्ठे का रायता बनाया गया था। बाद में पता चला कि रायते में जिस दही का उपयाेग हुआ था, वह उसी भैंस के दूध का बना था, जिसे कुत्ते ने काटा था। कुत्ते के काटने से भैंस और उसका बछड़ा दाेनाें ही मर गए। भैंस मालिक की पड़ताल में यह भी पता चला कि भैंस को जिस कुत्ते ने काटा था, वह पागल था।

इसके बाद तो सभी घबरा उठे. गमी में शामिल हुए लोगों के साथ ही जिन लाेगाें के यहां भैंस का दूध दिया जाता था, उनकाे भी इस बात की जानकारी दी गई। सूचना मिलते ही गांव वाले डाग बाइट का इंजेक्शन लगवाने डबरा सिविल अस्पताल में पहुंच गए। हालांकि भीड़ अधिक होने के चलते कई लोगों को इंजेक्शन नहीं लग पाया, डॉक्टरों ने उनसे अगले दिन आकर इंजेक्शन लगवाने को कहा।