19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Entrance Exam: JEE-Advanced के एडमिट कार्ड जारी, एग्जाम देने से पहले जान लें ये 10 जरूरी बातें

देशभर के आइआइटी में प्रवेश के लिए होती है परीक्षा....

2 min read
Google source verification
gettyimages-1286909296-170667a.jpg

JEE-Advanced

ग्वालियर। आइआइटी गुवाहाटी ने जेइइ-एडवांस्ड-2023 प्रवेश परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। जेइइ-एडवांस्ड परीक्षा 4 जून को 2 पालियों में होगी। पहली पाली सुबह 9 से दोपहर 12 बजे और दूसरी दोपहर 2.30 से शाम 5.30 बजे तक होगी। अभ्यर्थियों को केंद्रों पर सुबह 7 बजे यानी 2 घंटे पहले पहुंचकर उपस्थिति दर्ज करानी होगी। 23 आइआइटी संस्थानों के बीटेक, इंटीग्रेटेड-एमटेक और डुएल-डिग्री पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए लगभग 16 हजार सीटें उपलब्ध हैं।

एक्सपर्ट व्यू-मैथ्स और फिजिक्स पर फोकस रखना जरूरी

विद्यार्थियों को सफलता के लिए जेइइ-मेन के माइंडसेट से बाहर निकलना होगा। अब काफी कम समय बचा है और आखिरी समय में स्टूडेंट को पुरानी चीजों का रिवीजन और कॉन्फिडेंस रखना चाहिए। इस एग्जाम में मैथ्स और फिजिक्स का पेपर कठिन आता है उस पर फोकस रखना बहुत जरूरी है। दूसरी पाली के पेपर में जितना आए उतना ही करना चाहिए, नहीं तो निगेटिव मार्किंग का डर बना रहता है।

जेइइ-मेन में सफलता के लिए इंडिविजुअल सब्जेक्ट कटऑफ की बाध्यता नहीं है, लेकिन जेइइ-एडवांस्ड में सफलता के लिए इंडिविजुअल-सब्जेक्ट कटऑफ की बाध्यता है। जनरल-कैटेगिरी के विद्यार्थी को फिजिक्स, केमिस्ट्री तथा मैथमेटिक्स अर्थात प्रत्येक-विषय में न्यूनतम 10 फीसदी अंक और कुल मिलाकर एग्रीगेट 35 फीसदी अंक प्राप्त करने ही होंगे

पेपर के कुछ भाग में नेगेटिव मार्किंग

जेइइ-एडवांस्ड का पैटर्न और पूर्णांक जेइइ-मेन और नीट-यूजी परीक्षा की तरह पूर्व निर्धारित नहीं होते। प्रतिवर्ष पूर्णांक और क्वेश्चन पेपर पैटर्न बदलते रहते हैं। पेपर के कुछ भाग में नेगेटिव मार्किंग होती है तो कुछ भाग में नेगेटिव मार्किंग नहीं होती। जेइइ-एडवांस्ड 2023 के इंफॉर्मेशन-ब्रोशर में दी गई जानकारी के मुताबिक जनरल-कैटेगिरी के विद्यार्थियों के लिए विषय-वार कटऑफ 10 फीसदी, एग्रीगेट कटऑफ 35 फीसदी निर्धारित है।

कॉमन रैंक लिस्ट सीआरएल में स्थान प्राप्त करने के लिए इंडिविजुअल-सब्जेक्ट कटऑफ और एग्रीगेट कटऑफ दोनों का क्लियर करना अनिवार्य है। इडब्ल्यूएस और ओबीसी कैटेगिरी के विद्यार्थियों के लिए यह कटऑफ क्रमश: 9 फीसदी और 31.5 फीसदी है। एससी, एसटी एवं पीडब्ल्यूडी कैटेगिरी के विद्यार्थियों के लिए 5 फीसदी और 17.5 फीसदी है

परीक्षा शुरू होने से 1 घंटा पूर्व मिलेगा कंप्यूटर

● प्रवेश पत्र के साथ कोई एक आइडी प्रूफ जैसे आधार कार्ड, स्कूल आइडी, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आइडी, पासपोर्ट या पेन कार्ड अपने साथ रखना होगा।

● प्रवेश पत्र पर दिए बारकोड को बारकोड रीडर से पढ़कर परीक्षा केंद्र के प्रवेश द्वार पर ही उन्हें लैब दी जाएगी।

● कंप्यूटर सिस्टम परीक्षा चालू होने से आधा घंटा पहले दिया जाएगा। इस पर विद्यार्थी का नाम फोटो एवं रोल नंबर होंगे।

● स्टूडेंट्स कंप्यूटर पर अपना जेइइ-एडवांस्ड का रोल नंबर एवं जन्म तिथि पासवर्ड की भांति डालकर लॉग-इन कर सकेगा।

● परीक्षा शुरू होने से 25 मिनट पहले परीक्षा संबंधित दिशा-निर्देश दे दिए जाएंगे। रफ कार्य के लिए स्क्रैबल-पैड दिए जाएंगे। जिस पर एप्लीकेशन नंबर एवं स्वयं का नाम लिखना होगा। स्कै्रबल-पैड को परीक्षा के बाद स्टूडेंट अपने साथ ले जा सकता है। अतिरिक्त स्क्रैबल-पैड नहीं मिलेगा।

● किसी भी तरह की इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस परीक्षा केंद्र में नहीं ले जा सकेंगे।

● स्वयं का पेन एवं पेंसिल ले जाएं। मास्क पहनना जरूरी है।

● सेनिटाइजर एवं पीने के पानी की पारदर्शी बोतल साथ लेकर जाएं।

● बड़े बटन वाले कपड़े भी परीक्षा के दौरान नहीं पहन सकेेगे।

● रिंग, ब्रेसलेट, इयर रिंग्स, नोज पिन, ताबीज आदि पहन कर नहीं जाएं।

● जूतों की बजाय चप्पल-सैंडल पहनकर आने की सलाह दी है।

दो पेज में एडमिट कार्ड

जेइइ-एडवांस्ड-2023 के लिए दो पेज का एडमिट कार्ड जारी हुआ है। पहले पेज के एडमिट कार्ड पर दिशा-निर्देश हैं। डिक्लेरेशन पर स्टूडेंट को स्वयं एवं अभिभावक के हस्ताक्षर करवाने होंगे। इसे पेपर-2 के बाद परीक्षक को देना होगा। इस साल रिपोर्टिंग टाइम अलग-अलग नहीं है।