
लीज खत्म होने के बाद भी 7 मैरिज गार्डन संचालकों ने नहीं दिया पजेशन, बिजली भी चोरी से जला रहे
ग्वालियर. ग्वालियर व्यापार मेला परिसर में बने सभी मैरिज गार्डन की लीज समाप्त होने के बाद भी गार्डन संचालक मेला प्राधिकरण को पजेशन (आधिपत्य) नहीं दे रहे हैं। लीज खत्म हुए तीन वर्ष से अधिक हो चुके हैं, लेकिन सिर्फ दो मैरिज गार्डन संचालकों ने पजेशन दिया है। बाकी 7 मैरिज गार्डन संचालक बेखौफ संचालन कर रहे हैं। यहां तक कि इनमें शादियां भी कराई जा रहीं है। पत्रिका को पड़ताल में पता चला कि यहां सीधे कटिया डालकर बिजली की चोरी की जा रही है। इन मैरिज गार्डन संचालकों पर मेला प्राधिकरण का करीब 5 करोड़ से अधिक बकाया निकल रहा है। बावजूद इसके इन्हें खाली कराने की कोशिश नहीं की जा रही है। मेला सचिव का कहना है कि बोर्ड बैठक का इंतजार कर रहे हैं, उसमें इस मामले को रखा जाएगा।
2 दिसंबर-2022 तक सौंपना था आधिपत्य
ग्वालियर व्यापार मेला परिसर में संचालित मैरिज गार्डन का पजेशन वापस किए जाने के लिए सभी गार्डन संचालकों को 2 दिसंबर-2022 की शाम 5 बजे तक पजेशन मेला प्राधिकरण के सुपुर्द करने के लिए पत्र जारी किए गए थे। इसके बाद मेला संचालक मंडल की 43वीं बैठक 14 दिसंबर-2022 को हुई थी। इसमें भी इस बात को रखा गया था।
इन गार्डन के संचालकों ने नहीं दिया पजेशन
जिन मैरिज गार्डन संचालकों ने अभी तक आधिपत्य नहीं दिए हैं, उनमें कुसुमाकर रंगमंच गार्डन, शुभ स्वागतम गार्डन, मधुर मिलन गार्डन, शुभ संस्कार गार्डन, भगतङ्क्षसह गार्डन, चंद्रशेखर गार्डन और मृगनयनी गार्डन शामिल हैं। संस्कृति और मंगल वाटिका गार्डन पूर्व में आधिपत्य सौंप चुके हैं।
एसडीएम मुरार ने सीएसपी को लिखा था पत्र
मैरिज गार्डन खाली कराने के लिए एसडीएम मुरार की ओर से महाराजपुरा सीएसपी को 21 दिसंबर-2022 को पत्र लिखा गया था। इसमें मेला परिसर में चलाए जा रहे मैरिज गार्डन अविलंब खाली कराने के लिए कहा गया था।
बोर्ड बैठक का इंतजार कर रहे हैं
मेला परिसर में चल रहे मैरिज गार्डन का आधिपत्य लेने के लिए बोर्ड बैठक का इंतजार कर रहे हैं। सभी से बकाया रकम भी वसूल की जाएगी। जहां तक मैरिज गार्डन में चोरी से बिजली जलाने की बात है तो इसके लिए विद्युत वितरण कंपनी को देखना चाहिए। हमारी ओर से तो बिजली बंद की हुई है।
निरंजनलाल श्रीवास्तव, सचिव, ग्वालियर व्यापार मेला प्राधिकरण
Published on:
14 May 2023 05:41 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
