23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इवेंट मैनेजमेंट उभरता हुआ फील्ड

जीवाजी यूनिवर्सिटी के पत्रकारिता व जनसंचार विभाग में इवेंट्स मैनेजमेंट विषय पर सेमिनार आयोजित ।

less than 1 minute read
Google source verification
इवेंट मैनेजमेंट उभरता हुआ फील्ड

इवेंट मैनेजमेंट उभरता हुआ फील्ड

ग्वालियर. वर्तमान समय में माइस इंडस्ट्री की उपयोगिता काफी बढ़ी है। कई ऐसे युवा हैं, जो सालों तक सरकारी जॉब की तैयारी करते हैं। ऐसे में जरूरत है ऐसी फील्ड की, जिसमें अधिक स्कोप हो। इसके लिए इवेंट मैनेजमेंट बेहतर है। यह बात एक्सपर्ट सौम्या सिंह ने कही। वह जीवाजी यूनिवर्सिटी के पत्रकारिता व जनसंचार विभाग में इवेंट्स मैनेजमेंट विषय पर हुए सेमिनार में बोल रही थीं।
उन्होंने कहा कि इवेंट मैनेजमेंट उभरता हुआ फील्ड है। इसमें युवा कम समय में बेहतर जॉब पा सकते हैं। हमारे देश में ही इवेंट मैनेजमेंट कंपनियों में काफ ी जॉब है, जिनमें युवाओं को मौका मिल सकता है।
स्टूडेंट्स को कराया शैक्षणिक भ्रमण
जीवाजी यूनिवर्सिटी के एमबीए डिपोर्टमेंट के स्टूडेंट्स ने शनिवार को शैक्षणिक भ्रमण किया। उन्हें पै्रक्टिकल एवं व्यवहारिक ज्ञान प्रदान करने मल्होत्रा इंडस्ट्री ले जाया गया। इस भ्रमण का उद्देश्य स्टूडेंट्स को नया स्र्टटअप कैसे प्रारंभ किया जाए, से संबंधित तकनीकि एवं व्यवाहरिक जानकारी मिल सकी। इंडस्ट्री में पीतल एवं तांबे के बर्तन बनाने का काम किया जाता है, जिसे स्टूडेंट्स ने बारीकी से समझा। स्टूडेंट्स को जानकारी इंडस्ट्री के संचालक राजेन्द्र मल्होत्रा ने दी। इस अवसर पर एमबीए के समन्वयक डॉ. शांतिदेव सिसौदिया, विभाग की शिक्षक डॉ. संदीपा मल्होत्रा, डॉ.मोनिका कंचन, डॉ. कोमल राधव , डॉ. गांगोत्री मिश्रा उपस्थित रहे।