शहर जिला कांग्रेस ने पूर्व विधायक प्रद्युम्र तोमर सहित अन्य कांग्रेसजनों पर लादे गए मुकदमों को तत्काल वापस लिए जाने की मांग को लेकर कांग्रेस ने एसपी को ज्ञापन सौंपा। इससे पहले नेताओं ने जेल में बंद तोमर से भेंट कर उन्हें जमानत के लिए आवेदन प्रस्तुत करने को कहा। ज्ञापन सौंपने वालों में जिलाध्यक्ष डॉ दर्शन सिंह, महाराज सिंह पटेल, बाल खांडे, कमलेश कौरव, कृष्णराव दीक्षित आदि शामिल थे।