28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सड़क पर दौड़ी तेजाब से भरी गाड़ी, फिर हुआ जोरदार विस्फोट, ये हुआ लोगों का हाल

मोतीझील से तेजाब और कास्टिक लादकर बामौर जा रही मेटाडोर में रायरू तिराहे के पास धमाका हो गया। इससे ड्राइवर महिपाल निवासी कैलारस झुलस गया और चलती गाड़ी

2 min read
Google source verification
acid blast

ग्वालियर। मोतीझील से तेजाब और कास्टिक लादकर बामौर जा रही मेटाडोर में रायरू तिराहे के पास धमाका हो गया। इससे ड्राइवर महिपाल निवासी कैलारस झुलस गया और चलती गाड़ी से कूद गया। सुलगती गाड़ी करीब 100 मीटर तक हाईवे पर दौड़ी और पेट्रोल पंप के पास जाकर थम गई। प्रत्यक्षदर्शी बलराम यादव ने बताया वाहन में जोरदार धमाके हो रहे थे। तेजाब की केन और कास्टिक की सिल्लियां सड़क पर गिर रही थीं। इससे हाईवे पर दहशत हो गई। फिर सुलगता वाहन पेट्रोल पंप के पास जाकर थम गया।

लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को फोन कर बुला लिया। रायरू डिपो से आई फायर ब्रिगेड ने फोम से उस पर काबू किया। पुलिस को वाहन पर पप्पू और महिपाल के नाम और नंबर मिले हैं। पप्पू गाड़ी का पूर्व चालक है, महिपाल और प्रदीप वर्तमान चालक हैं। जख्मी चालक को तलाशा जा रहा है।


गंभीर होता हादसा
प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया वाहन मुरैना की तरफ जा रहा था। पेट्रोल पंप के ठीक सामने उसमें धमाके हुए। गाड़ी के डाले से कांच टूटा तो तेजाब और कास्टिक की बौछार ड्राइवर पर गिरी। उसकी पीठ झुलस गई घबरा कर उसने वाहन टर्न किया और कूद गया। उसे जख्मी हालत में भागते हुए देखा है।

बिना चालक के गाड़ी सड़क से कच्चे रास्ते में उतरकर दौड़ी फिर लहराकर अपने आप उसके पहिए टर्न हो गए और स्पीड स्लो हो गई तो सड़क के किनारे जाकर थम गई। वाहन जहां रुका वहां से कुछ दूरी पर दो पेट्रोल पंप हैं। अगर गाड़ी के पहिए खुद व खुद टर्न नहीं होते तो हादसा गंभीर हो सकता था। पुलिस का कहना है पता चला है वाहन मलखान निवासी चेतपुरा (कैलारस) का है उसे महिपाल चला रहा था।


हवा में घुली जलन : कास्टिक के सुलगने से हवा में तेजाबी जलन घुल गई। हाईवे पर आने वाले वाहन चालकों का कहना था कि ड्राइव करना मुश्किल हो गया। ऐसा लग रहा था कि हवा के साथ आंखों में मिर्च का झोंका आ रहा है।