धार. पीथमपुर. सेक्टर एक थाना अंतर्गत सीसी पॉवर चौराहे के समीप संयोग फार्मा कंपनी में बुधवार सुबह 9 बजे केमिकल संयंत्र में जोरदार विस्फोट हुआ। इसमें एक मजदूर की मौत हो गई और एक महिला मजदूर सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों का इलाज महू के मध्यभारत अस्पताल में चल रहा है। इसके अलावा कम्पनी प्रबंधक रूपाली के सिर और पैर भी बुरी तरह झुलस गए। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर आधे घंटे में काबू पा लिया।
टीआइ संतोष दूधी के अनुसार, संयंत्र में रखे केमिकल में शाॅर्ट सर्किट से आग लग गई और विस्फोट हो गया। इसमें मौके पर काम कर रहे चार मजदूर बुरी तरह झुलस गए। इनमें कमलेश पिता पुरुषोत्तम तिवारी उम्र 34 वर्ष निवासी चीराखान की मौके पर ही मौत हो गई। इसके अलावा अलका, राजेश यादव और मिथिलेश सिंह गंभीर रूप से घायल है। जिनका इलाज मध्य भारत अस्पताल में चल रहा है। आग आधे घंटे में काबू में आ गई थी। फैक्ट्री मालिक डाॅक्टर अशोक कुमार देवास में रहते हैं।
नहीं थे सुरक्षा के साधन
इधर, कंपनी में सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं थे। मजदूर बिना सुरक्षा उपकरणों के काम कर रहे थे। प्रबंधक भी अनुभवहीन था। सारे सुरक्षा उपकरण बंद पड़े थे। प्रबंधक की लापरवाही उजागर न हो इसलिए मीडिया को गेट पर रोकने की कोशिश की गई।
जांच जारी है
सीएसपी अमित कुमार मिश्रा ने कहा कि हादसे की जांच चल रही है। लापरवाही सामने आती है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।