24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अगर आप भी चलातें FACEBOOK पर FAKE अकाउंट, तो आज से ही कर दें बंद नहीं तो ये होगा हाल

फर्जी फेसबुक आईडी बनाना और उसका इस्तेमाल करना अब श्योपुर के लोगों को भारी पड़ सकता है। वजह यह है कि श्योपुर पुलिस फर्जी फेसबुक आईडी

2 min read
Google source verification
facebook delete

श्योपुर। फर्जी फेसबुक आईडी बनाना और उसका इस्तेमाल करना अब श्योपुर के लोगों को भारी पड़ सकता है। वजह यह है कि श्योपुर पुलिस फर्जी फेसबुक आईडी ट्रेस करने को लेकर जल्द ही अभियान शुरू करने जा रही है। जिसमें जो लोग पकड़े जाएंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई भी प्रस्तावित की जाएगी।

यह भी पढ़ें: जेयू में अपने काम के लिए गिड़गिड़ाने लगी ये छात्रा, रजिस्ट्रार के सामने बताई ये बड़ी बात

एसपी श्योपुर डॉ शिवदयाल सिंह ने साइबर क्राइम के एक्सपर्टस को इस बावत निर्देश भी जारी कर दिए हैं। जिसमें फर्जी फेसबुक आईडी के इस्तेमाल का पता करते हुए उनके उपयोगकर्ताओं को ढूंढने के लिए कहा गया है। जिससे संबधितों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके। पुलिस कप्तान डा शिवदयाल सिंह के द्वारा यह निर्देश बीते रोज श्योपुर बालापुरा निवासी युवक द्वारा फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर भोपाल की किशोरी को प्रेमजाल में फंसाए जाने और शादी के बहाने उसको यहां बुला लेने संबधी मामला प्रकाश में आने के बाद जारी किए हैं। एसपी ने कहा है कि फेसबुक पर यदि और फर्जी अकाउण्ट बने हुए हैं, तो उनका भी आगे पीछे अपराधों में इस्तेमाल न हो, इसको लेकर साइबर पुलिस को अलर्ट करते हुए उन्हें इस तरह के अकाउण्टस को ट्रेस करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने नागरिकों से भी फेक दिखाई देने वाले अकाउण्टस के संपर्क में न रहने के लिए कहा है। ताकि वह खुद को इस तरह के अपराधों का शिकार होने से बचा सकें। सूत्र बताते हैं कि श्योपुर जिले में ७५ हजार करीब फेसबुक आईडी यूजर हैं। जिनमें से काफी लोगों की दो-दो आईडी हैं, तो कई आईडी फेक नाम से भी बनी हुई हैं।

फर्जी फेसबुक आईडी ट्रेस करने श्योपुर पुलिस चलाएगी अभियान, फेक फेसबुक आईडी से श्योपुर के युवक द्वारा भोपाल की किशोरी को फंसाने का मामला सामने आने के बाद श्योपुर पुलिस ने कसी कमर

यह बरतें सावधानी
फेसबुक पर मित्र बनाते समय लोगों को अलर्ट रहना चाहिए। अगर किसी व्यक्ति की प्रोफाइल पिक्चर एक से कम हैं, तो उसे मित्र सूची में जोडऩे से पहले उसकी और पहचान कर लें। जैसे उसका अवाउटचैक कर लें, यदि यूजर ने उसमें अपनी योग्यता, रहने के स्थान आदि से जुडी जानकारियां नहीं दे रखी हैं, तो वह आईडी फेक हो सकती है।फ्रेंडलिस्ट, एजुकेशन डिटेल्स आदि को भी अच्छे से चैक करें, उसके बाद ही मित्र का चयन करें। इसके साथ ही इसतरह की साइटस के इस्तेमाल के दौरान पर्सनल सिक्योरिटी को भी अपने लिहाज से सेट कर रखें।जिससे आपकी फोटो आदि हर कोई देख न सके।
दीपेन्द्र कटियार, डीआइओ, श्योपुर