25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाजार में जिसकी होती डिमांड उस कंपनी का बनाते थे नकली सीमेंट

सीमेंट की ब्रांडेड कंपनी के नाम से नकली सीमेंट बनाने वाले खुलासा कर रहे हैं, बाजार में जिस कंपनी के सीमेंट की डिमांड बढ़ती थी। उसी कंपनी के नाम से नकली...

2 min read
Google source verification
fake cement

बाजार में जिसकी होती डिमांड उस कंपनी का बनाते थे नकली सीमेंट

ग्वालियर. सीमेंट की ब्रांडेड कंपनी के नाम से नकली सीमेंट बनाने वाले खुलासा कर रहे हैं, बाजार में जिस कंपनी के सीमेंट की डिमांड बढ़ती थी। उसी कंपनी के नाम से नकली सीमेंट बनाते थे। यह लोग सिर्फ सीमेंट के रंग का ध्यान रखते थे। क्योंकि ग्राहक सीमेंट का रंग ही समझते हैं। नकली सीमेंट की एक बोरी 100 रुपए में तैयार होती थी। उसे बाजार में 370 रुपए में खपाते थे। फर्जीवाड़े में पकड़े गए आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया है।
जहांगीरपुरी, मुरार में सोमवार को सुनील और विकास लोधी के ठिकाने पर असली के नाम पर नकली सीमेंट बनाने का धंधा पकड़ा गया था। ठिकाने पर अंकित लोधी और गोलू नकली सीमेंट बनवाते मिले थे। दोनों अलग ठिकानों पर नकली सीमेंट बनवा रहे थे। फरेबियों के एक ठिकाने पर अल्ट्राटैक लिखी 290 खाली व भरी बोरी मिली। दूसरे ठिकाने पर जेके सीमेंट के नाम पर नकली सीमेंट बनाया जा रहा था। उस गोदाम में करीब एक हजार बोरी नकली सीमेंट भरा मिला है।


ऐसे बनाते थे नकली सीमेंट
सीमेंट कंपनी से डस्ट खरीद कर जालसाज उसे अपने ठिकाने पर लाकर दोबारा ग्राइंड कर पतला करते थे। फिर उसमें एक तिहाई तादात में असली सीमेंट मिलाया जाता था। नकली सीमेंट का रंग ऑरीजनल रखा जाता था।


100 रुपए लागत, कमाई 270 रुपए
नकली सीमेंट की एक बोरी तैयार करने में ज्यादा से ज्यादा 100 रुपए का खर्च आता है, जबकि बाजार में उसे असली बताकर 370 और 400 रुपए बेचा जाता है। एक बोरी पर करीब 270 रुपए की कमाई थी।


डिमांड के हिसाब से बदलते थे कंपनी का नाम
अंकित और गोलू ने बताया नकली सीमेंट तो मिट्टी है। बाजार में जिस कंपनी के सीमेंट की डिमांड बढ़ती थी। उसके नाम की बोरी में नकली सीमेंट भरकर बाजार में खपाते थे। ठगों ने पुलिस को बताया उसका टारगेट बड़ा निर्माण होता था।


गोदाम सील कहां रखें सीमेंट, पुलिस का सिरदर्द
जेके के नाम से तैयार हो रहा नकली सीमेंट भारी तादात में है। पुलिस की परेशानी है इतना सीमेंट जब्त कर कहां रखा जाए। फिलहाल गोदाम को सील किया है। जेके कंपनी की शिकायत का इंतजार है।


सरगना अंडरग्राउंड, तलाश में दबिश
नकली सीमेंट बनाने के कारोबार का सरगना सुनील और विकास लोधी दोनों भूमिगत हो गए हैं। उनकी तलाश में दबिश देने पर दोनों के घर पर ताले लटके मिले हैं। पुलिस का कहना है सरगनाओं के हाथ में आने पर नकली कारोबार में और खुलासे होंगे।