
ग्वालियर. दो दिन के दौरे पर शनिवार को केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर पहुंचे हैं। जैसे ही सिंधिया ग्वालियर एयरपोर्ट के बाहर आए तो बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। इसी बीच एक युवती सिंधिया के पास पहुंची और खुद को उनका फैन बताते हुए सिंधिया को एक ऐसा तोहफा दिया जिसे देखकर वो खुद भी हैरान रह गए। इसके बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपनी फैन के साथ तस्वीर खिंचवाई और उसे उसके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दीं।
फैन का तोहफा देख हैरान हुए सिंधिया
ग्वालियर एयरपोर्ट के बाहर जैसे ही स्वागत सत्कार खत्म होने के बाद केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अपनी गाड़ी की तरफ बढ़े तो एक युवती ने उन्हें आवाज लगाई और अपना बनाया हुआ एक स्केच दिया। ये स्केच ज्योतिरादित्य सिंधिया का ही था जिसे देखकर सिंधिया हैरान रह गए। सिंधिया ने युवती से नाम पूछा तो युवती ने अपना नाम नेहा शर्मा बताया और ये भी बताया कि वो ग्वालियर की ही रहने वाली है और एयरलाइंस में ही काम करती है। इसके बाद सिंधिया ने नेहा की हौसला अफजाई की और फिर वहां से रवाना हो गए। वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया के सहज व्यवहार को देख नेहा शर्मा काफी खुश नजर आई।
फ्लाइट में बैठे-बैठे बनाया स्केच
नेहा ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को अपने द्वारा बनाया गया उनका स्केच गिफ्ट करते हुए बताया कि वो उनकी बहुत बड़ी फैन है। दिल्ली से ग्वालियर तक की यात्रा के दौरान वो फ्लाइट में उनके पीछे वाली सीट पर ही बैठी थी और फ्लाइट में बैठे-बैठे ही उसने ये स्केच बनाया है। इस बात को सुनकर सिंधिया ने नेहा की तारीफ की और उसे उज्जल भविष्य का आशीर्वाद भी दिया।
देखें वीडियो- शासकीय महाविद्यालय के वार्षिकोत्सव में पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया
Published on:
18 Mar 2023 09:18 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
