
जब ससुर ने खोला दामाद की हत्या का राज, सुन सकते मे आई पुलिस
श्योपुर/विजयपुर। करीब दो सप्ताह पूर्व ससुराल आए दामाद रामबाबू की संदिग्ध परिस्थितियों के बीच हुई मौत मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। दामाद की हत्या उसे नीचे पटकने के बाद उसकी गर्दन कोहनी से दबाई और फिर हाथों से मुंह बंद करके की गई। यह हत्या दो लोगों ने मिलकर की है।
पीएम रिपोर्ट के जरिए पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए दो हत्यारोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जबकि दूसरे आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। यहां बता दें कि मुरैना जिले के सबलगढ़ थाना क्षेत्र के गांव मांगरोल निवासी रामबाबू पुत्र दुर्गाप्रसाद शर्मा की विजयपुर थाना क्षेत्र के गांवड़ी गांव में ससुराल है। वह गत २५ मई को अपने गांव के ही बल्ली बाबा के साथ विजयपुर के लिए आया था। इसके बाद २६ मई की सुबह दामाद रामबाबू की लाश हरिसिंहपुरा में मॉडल स्कूल के सामने एक खेत में पड़ी मिली। तत्समय पुलिस ने मर्ग दर्ज कर इस मामले की जांच शुरू की।
पत्नी के भाई की शादी को लेकर बना हुआ था विवाद
मृतक रामबाबू के पत्नी के भाई विजय शर्मा निवासी गांवड़ी की शादी नहीं हो रही थी। मांगरोल निवासी बल्ली बाबा से रामबाबू ने पत्नी के भाई की शादी की ससुरालीजनों से डील कराई, जिसमें तय हुआ कि पैसे देने के बदले बल्ली बाबा अपने रिश्तेदार के जरिए विजय की शादी कराएगा। बात तय होने के बाद बल्ली, विजय को शादी के लिए परिजनों के साथ पटाई के रास्ते में मौजूद माता मंदिर पर ले गया। जहां उनके साथ शादी के नाम धोखा करते हुए लूटपाट और मारपीट कर भगा दिया गया।
इसलिए मार दिया रामबाबू को
विजयपुर थाना प्रभारी नरेन्द्र पाल सिंह कुशवाह ने बताया कि शादी के नाम पर धोखा और लूटपाट व मारपीट की घटना होने के बाद दामाद रामबाबू ने बल्ली बाबा उर्फ बनवारी से कहा कि ये धोखा तूने करवाया है। इसलिए तुम्हारे और तुम्हारे रिश्तेदार के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट में दर्ज कराएंगे। पुलिस कार्रवाई के डर से बनवारी उर्फ बल्ली बाबा, रामबाबू को पैसे वापस दिलवाने का आश्वासन देकर विजयपुर ले गया। जहां बल्ली ने अपने रिश्तेदार रामेश्वर गुंसाई निवासी बिलवरा थाना बैराढ़ को भी बुलवा लिया और फिर दोनों ने मिलकर रामबाबू को मौत के घाट उतार दिया।
Published on:
09 Jun 2018 01:13 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
