
ब्रेकिंग: गर्मियों की छुट्टी बनी मौत की कारण, अखबार बांटने जा रहे किशोर को ट्रैक्टर ने कुचला
डबरा। तेज गति से दौड़ा रहे खंडों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने अनियंत्रित होकर पेपर बांटने जा रहे 15 वर्षीय बालक( हॉकर) को साइकिल सहित रौदां, मौके पर हुई मौत। हॉकर अभिषेक पुत्र नंदकिशोर प्रजापति उम्र 15 वर्ष निवासी जंगीपुरा की अवैध खंडों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली से कुचलकर मौत हुईको रौंद दिया।जिससे उसकी ही मौत हो गई।
अभिषेक प्रजापति सुबह पेपर वितरण करने घर घर जाता था तभी वह अग्रसेन चौराहे पर रोड क्रॉस कर रहा था और खंडों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पुल के ऊपर से ट्रेक्टर ड्राइवर तेज गति से चलाता हुआ आ रहा था जिससे ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित हो गई जिससे अभिषेक को साइकिल सहित अपनी चपेट में ले लिया और उसकी मौके पर मौत हो गई इस घटना से पूरे शहर में रोष व्याप्त है, सिटी थाना क्षेत्र का मामला।
मृतक के परिजनों ने लगाए पुलिस पर आरोप
मृतक अभिषेक के परिवार वालों ने पुलिस पर अभिषेक की डेड बॉडी के साथ सही सलूक न करने के आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि घटना के बाद अभिषेक की डेड बॉडी को पुलिस ने सही तरीके से नहीं रखा। बल्की जबरदस्ती बॉडी को गाड़ी में रखकर ले गए। ट्रैक्टर चालक ट्र्र्रैक्टर को छोड़कर मौके से भाग निकला पुलिस चाहती तो उसे पकड़ सकती थी । घटना स्थल से थाने की दूरी सिर्फ 5 मिनट की है लेकिन पुलिस की लापरवाही के कारण आरोपी हाथ से निकल गया।
महिलाओं से की बदसलूकी, पिता वाहन के आगे लेटा
जब पुलिस गाड़ी में डेड बॉडी को ले जा रही थीए तो मृतक के पिता ने उनका विरोध किया। मां-बाप दोनों ने ही पुलिस को बॉडी को ले जाने से रोका। वहीं अन्य महिलाओं ने भी इसका पुरजोर विरोध किया। इस दौरान पुलिस को रोक रही महिलाओं के साथ भी पुलिस ने बदसलूकी की। मृतक के पिता पुलिस वाहन के सामने जाकर लेट गया। पुलिस ने पिता को वाहन के सामने से हटाया। इसके बाद पुलिस ने शव को पीएम हाउस भिजवाया है। बावजूद इन सबके अभी तक मृतक का पीएम नहीं हो पाया है। फिलहाल परिजन थाने में जाकर बैठ गए हैं। साथ ही बेटे के शव से सही बर्ताव न करने का आरोप लगाते हुए मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। मृतक के परिजन द्वारा क्षतिपूर्ति की मांग भी की जा रही है।
स्थानीय विधायक पहुंची पीडि़त परिवार से मिलने
स्थानीय विधयाक इमरती देवी सुमन पीडि़त परिवार से मिलने पहुंची हैं। उन्होंने पीडि़त परिवार को सांत्वना दी और हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन भी किया है।
Updated on:
09 Jun 2018 03:29 pm
Published on:
09 Jun 2018 11:40 am
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
