
दोस्त की पत्नी को घर में अकेला पाकर किया बलात्कर
ग्वालियर। शहर से बाहर गए दोस्त के साथ दगा कर उसकी पत्नी के साथ बलात्कार किया। फिर धमकाया कि किसी से कहा या थाने गई तो उसे जान से मार देगा। डर के कारण महिला चुप रही। पति लौटकर आया तब पूरा मामला बताया। फिर थाने जाकर एफआइआर कराई। पुलिस के मुताबिक २५ वर्षीय पीडि़ता गुढ़ा माधोगंज में रहती है। उसका पति ड्राईवर है। करीब तीन महीने पहले ही वह गुढ़ा इलाके में रहने के लिए आई थी। उसका एक बेटा भी है। आरोपी जीतू उसके पति का दोस्त था। इसलिए उसका घर आना जाना था। पति को किसी काम से गाड़ी लेकर भोपाला जाना पड़ गया। घर में वह और उसका बेटा रह गए। विगत ३ फरवरी की रात जीतू उसके घर आया। पति के बारे मेे पूछा तो बताया कि वह शहर से बाहर गए है। इसके बाद बोला कि वह यही पर सोएगा। चूंकि पति का दोस्त था इसिलए उसने कुछ नहीं कहा। रात मे जीतू ने उसे धमकाकर उसके साथ बलात्कार किया। उससे कहा कि वह पति को बताएगी और थाने में रिपोर्ट करेगी। इस पर जीतू ने धमकी दी कि किसी को बताया या पुलिस के पास गई तो उसे जान से मार देगा। जीतू की धमकी से डरकर वह चुप रही। ५ फरवरी को पति घर लौटा तो पीडि़ता ने जीतू की हरकत के बारे में बताया। पति उसे माधोगंज थाने लेकर पहुंचा। पुलिस को पूरी घटना सुनाई। पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत पर जीतू के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज कर लिया है।
Published on:
06 Feb 2020 11:20 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
