2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पटाखे की चिंगारी से जूते के गोदाम में भीषण आग, जान बचाने के लिए छत से कूदे भाजपा नेता

ग्वालियर में दीपावली की रात लश्कर स्थित दही मंडी में पंजाब फुटवियर फैक्ट्री गोदाम में पटाखे की चिंगारी गिरने से भीषण आग लग गई।

3 min read
Google source verification
News

पटाखे की चिंगारी से जूते के गोदाम में लगी भीषण आग, जान बचाने के लिए छत से कूदे भाजपा नेता

ग्वालियर. मध्य प्रदेश के ग्वालियर में दीपावली की रात एक जूता फैक्ट्री गोदाम में पटाखे की चिंगारी गिरने से भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि, आग रात करीब 3 से 4 बजे के बीच लगी होगी, लेकिन लोगों को इस संबंध में शुक्रवार की सुबह 5 बजे उस समय पता लगा जब उन्हें आग की लपटें गोदाम से निकलती दिखीं। स्थानीय लोगों को घटना की सूचना पुलिस को सूचना दी। जिसपर मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी हजीरा आलोक सिंह ने तुरंत स्थितियों को संभालते हुए लोगों को घटना स्थल से दूर किया। साथ ही फायर ब्रिगेड को बुलाया।


बता दें कि, आग की लपटें इतनी भीषण थी कि, घटनास्थल के आसपास के इलाके में देहशत फैल गई। जिस गोदाम में आग लगी थी। उसके पिछले हिस्से में भाजपा नेता का भी घर है। आनन फानन में जान बचाने के लिए वो अपने घर की छत से टीन शेड पर कूद गए। जिसके चलते उन्हें कुछ चोटें भी आई हैं।

पढ़ें ये खास खबर- केदारनाथ में PM मोदी आज : MP के 122 शिव मंदिरों में आयोजन, पीतांबरा पीठ में वर्चुअल जुड़े मंत्री


आग से लाखों का नुकसान

इधर, जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने तुरंत ही छिड़काव कार्य शुरु कर दिया। हालांकि, करीब 4 घंटे की मशक्कत के बाद 10 फायर ब्रिगेड की वाहनों की मदद से आग पर नियंत्रण पाया जा सका। वहीं, नगर निगम की टीम ने सुरक्षा के मद्देनजर गोदाम के दो मंजिला भवन को तोड़ दिया है। जूता फैक्ट्री में आग से लाखों का नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।

पढ़ें ये खास खबर- तेजी से सुलझेंगे सायबर क्राइम के केस, मध्य प्रदेश में शुरु हो रही है नई व्यवस्था


तो हो सकता था बड़ा हादसा

शहर के लश्कर स्थित दही मंडी में पंजाब फुटवियर फैक्ट्री गोदाम है। साथ ही, यहां से जूते बेचे भी जाते हैं। बताया जा रहा है कि, दीपावली और शादियों के सीजन के चलते गोदाम में नया स्टॉक भरा हुआ था। रात करीब 3 से 4 बजे अचानक कोई पटाखा जलता हुआ गोदाम की जाली से अंदर गिरा, जिससे आग भड़क उठी। देखते ही देखते आग की लपटें इमारत के बाहर तक दहकती हुई नजर आने लगीं, जिससे इलाके के लोगों में दहशत फैल गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल अलर्ट करते हुए आसपास के घरों से लोगों को बाहर निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया, ताकि कोई बड़ा हादसा होने से बचाया जा सके। फिलहाल, आग से कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन लाखों के माल का नुकसान हुआ है।


जान बचाने में पड़ोसी भाजपा नेता हुआ घायल

जैसे ही इलाके में स्थित जूता फैक्ट्री के गोदाम से आग की लपटें निकलते हुए लोगों ने देखीं, तो इलाके में दहशत फैल गई। गोदाम के पीछे रहने वाले भाजपा नेता लाला बाबू अग्रवाल और उनके भाई गिर्राज अग्रवाल जान बचाने के इमारत से नीचे टीन शेड पर कूद गए। हालांकि, इस घटना में उन्हें हल्की चोट आई हैं। दही मंडी की तंग गलियों में फायर ब्रिगेड को स्पॉट पर तक ले जाना भी अपने आप में चुनौती रही। तंग गलियों से अवरोध हटाते हुए दमकल दस्ता स्पॉट पर पहुंचा। दमकल अमले आग पर काबू पाने के लिए गोदाम जिस भवन में था उसे आगे से तोड़ दिया है। वैसे भी आग लगने से मकान जर्जर हो चुका था और कोई हादसा होता उससे पहले ही उसे गिरा दिया गया।

ग्वाले के वेश में सजे भगवान जुगलकिशोर, देखें Video