26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घर में आग लगने से 4 महीने की मासूम की हुई मौत, लाखों का सामान भी जला

आग ने लिया चार घरों को अपनी लपेट में, एक की हुई मौत, लाखों का सामान जला

2 min read
Google source verification
fire in house in bhind 4 month old girl scorched in fire

आग की चपेट में आने से 4 महीने की मासूम की हुई मौत, 4 घर हुए जलकर खाक

भिंड। जिले के अटेर थाना अंतर्गत ग्राम बगुलरी में एक घर में आग लगने से एक बच्ची की जान चली गई। साथ ही पूरी घर- गृहस्थी जलकर खाक हो गई। दोपहर से समय अचानक से आग लगने से यह हादसा हुआ है। घटना के वक्त झोपड़ी में एक महिला अपनी दो बच्चीयों से साथ मौजूद थी। एक को वह आग से बाहर निकालने में कामयाब रही लेकिन एक बच्ची को मौत ने अपनी आगोश में ले लिया।

अटेर के बगुलरी में हुई इस हृदय विदारक घटना से पूरा गांव शोक में डूब गया है। आग दोपहर करीब 2.30 बजे लगी। आग ने 4 घरों को अपने लपेटे में लिया। जिस समय आग लगी तब सभी लोग अपने-अपने घरों में थे। अचानक से आग लगी और धीरे-धीरे विकराल रूप ले गई। आग लगने की जानकारी घरों के अंदर बैठे लोगों को लगी तो वे बाहर की ओर भागे इस दौरान मनीश कुशवाह की पत्नी भी अपनी दो बेटियों के साथ घर में थी। आग लगी तो वह घबरा कर अपनी 4 साल की बड़ी बेटी को लेकर भागी। लेकिन विकराल आग के कारण वह अपनी 4 महीने की बेटी राधा को नहीं बचा सकी। राधा की आग की चपेट में आने से मौत हो गई। स्थानियों लोगों ने हैंडपंप व ट्यूबबैल से आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन वे समय पर आग बुझाने और राधा को बचाने में नाकामयाब रहे। गांववालों के सामने 4 महिने की मासूम चीख-चीखकर आग में समा गई। लोग चिल्लाते रह गए लेकिन किसी ने मासूम को नहीं बचा पाया।

यह भी पढ़ें : वाट्सऐप पर दलाल दिखाता था ग्राहकों को कॉलगर्ल के फोटो, फिर ऐसे सामने आई पूरी कहानी


इन लोगों के घर आए आग की चपेट में
आगजनी की घटना में रामबहादुर कुशवाह शिरोमणि कुशवाह और गंगाराम कुशवाह के घर जल गए हैं और उनकी गृहस्थी का सामान भी पूरी तरह से खाक हो गया है वहीं मनीष कुशवाहा की मासूम बालिका की झुलस कर मौत हो गई है


यह भी पढ़ें : प्रेमिका शादी के लिए मंदिर में करती रही प्रेमी का इंतजार, थाने पहुंच पुलिस को सुनाई लव स्टोरी

फायर बिग्रेड नहीं पहुंची समय पर
गांववालों के मुताबिक पुलिस और फायर बिग्रेड को आग लगने की जानकारी तुरंत ही दे दी थी लेकिन घटना के 1.30 घण्टे बाद फायर बिग्रेड गांव में पहुंची वहीं पुलिस से कोई भी वहां नहीं पहुंचा और न हीं एंबूलेंस आई ।