
आग की चपेट में आने से 4 महीने की मासूम की हुई मौत, 4 घर हुए जलकर खाक
भिंड। जिले के अटेर थाना अंतर्गत ग्राम बगुलरी में एक घर में आग लगने से एक बच्ची की जान चली गई। साथ ही पूरी घर- गृहस्थी जलकर खाक हो गई। दोपहर से समय अचानक से आग लगने से यह हादसा हुआ है। घटना के वक्त झोपड़ी में एक महिला अपनी दो बच्चीयों से साथ मौजूद थी। एक को वह आग से बाहर निकालने में कामयाब रही लेकिन एक बच्ची को मौत ने अपनी आगोश में ले लिया।
अटेर के बगुलरी में हुई इस हृदय विदारक घटना से पूरा गांव शोक में डूब गया है। आग दोपहर करीब 2.30 बजे लगी। आग ने 4 घरों को अपने लपेटे में लिया। जिस समय आग लगी तब सभी लोग अपने-अपने घरों में थे। अचानक से आग लगी और धीरे-धीरे विकराल रूप ले गई। आग लगने की जानकारी घरों के अंदर बैठे लोगों को लगी तो वे बाहर की ओर भागे इस दौरान मनीश कुशवाह की पत्नी भी अपनी दो बेटियों के साथ घर में थी। आग लगी तो वह घबरा कर अपनी 4 साल की बड़ी बेटी को लेकर भागी। लेकिन विकराल आग के कारण वह अपनी 4 महीने की बेटी राधा को नहीं बचा सकी। राधा की आग की चपेट में आने से मौत हो गई। स्थानियों लोगों ने हैंडपंप व ट्यूबबैल से आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन वे समय पर आग बुझाने और राधा को बचाने में नाकामयाब रहे। गांववालों के सामने 4 महिने की मासूम चीख-चीखकर आग में समा गई। लोग चिल्लाते रह गए लेकिन किसी ने मासूम को नहीं बचा पाया।
इन लोगों के घर आए आग की चपेट में
आगजनी की घटना में रामबहादुर कुशवाह शिरोमणि कुशवाह और गंगाराम कुशवाह के घर जल गए हैं और उनकी गृहस्थी का सामान भी पूरी तरह से खाक हो गया है वहीं मनीष कुशवाहा की मासूम बालिका की झुलस कर मौत हो गई है
फायर बिग्रेड नहीं पहुंची समय पर
गांववालों के मुताबिक पुलिस और फायर बिग्रेड को आग लगने की जानकारी तुरंत ही दे दी थी लेकिन घटना के 1.30 घण्टे बाद फायर बिग्रेड गांव में पहुंची वहीं पुलिस से कोई भी वहां नहीं पहुंचा और न हीं एंबूलेंस आई ।
Updated on:
09 Jun 2019 05:54 pm
Published on:
09 Jun 2019 04:53 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
