
पहले मांगा टेरर टैक्स, अब पड़ गए लेने के देने
ग्वालियर. मुरार के मावा कारोबारी प्रशांत जैन को धमका कर 5 लाख रु का टैरर टैक्स मांगने वाला रंगबाज विपुल गुप्ता पकड़ा गया है। उसे रविवार रात को क्राइम ब्रांच ने उठा लिया है। रंगबाज के साथ कारोबारी को धमकाने में कांग्रेस नेता का बेटा सौरभ जैन भी शामिल था। राजनैतिक रसूख की वजह से पुलिस के शिकंजे से बाहर है।
पुलिस के मुताबिक बदमाश विपुल गुप्ता भी सौरभ की आड़ में बच रहा था, इससे कारोबारियों में आक्रोश हो गया था। रविवार रात को क्राइम ब्रांच ने विपुल के ठिकाने पर दबिश देकर उसे उठा लिया। कारोबारी प्रशांत जैन निवासी सीपी कॉलोनी ने पुलिस को बताया था कि 2 नवंबर की सुबह वह दुकान खोल रहा था तब सौरभ जैन ने नौकर के जरिए उसे बुलवा कर कहा विपुल गुप्ता बात करना चाहता है। उनके पास गया तो विपुल ने कहा कि मावे का धंधा करना है तो पांच लाख रुपया दो। वरना यहां कारोबार नहीं कर पाओगे। मना करने पर सौरभ और विपुल ने उसको बाजार में पीटा था। पुलिस के मुताबिक विपुल गुप्ता का नाम इससे पहले गैंगस्टर हरेन्द्र राणा की मदद करने में भी सामने आया था।
Published on:
18 Nov 2019 06:03 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
