21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चुनाव ड्यूटी से मुक्ति के लिए करानी मेडीकल बोर्ड से जांच, सर्टिफिकेट के आधार पर ही होगा फैसला

चुनाव ड्यूटी से बचने के लिए आने लगी हैं सिफारिशें, ड्यूटी से बचना चाहते हैं

2 min read
Google source verification
चुनाव ड्यूटी से मुक्ति के लिए करानी मेडीकल बोर्ड से जांच, सर्टिफिकेट के आधार पर ही होगा फैसला

चुनाव ड्यूटी से मुक्ति के लिए करानी मेडीकल बोर्ड से जांच, सर्टिफिकेट के आधार पर ही होगा फैसला

ग्वालियर। विधानसभा चुनाव 2023 के लिए अधिकारी व कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जानी है। इस ड्यूटी से बचने के लिए अभी से सिफारिशें आना शुरू हो गई हैं। बीमारी का बहाना बनाया जा रहा है। लेकिन प्रशासन ने भी ड्यूटी से छूट के लिए नए आदेश जारी किए हैं। जो अधिकारी कर्मचारी ड्यूटी से छूट चाहता है उसे पहले मेडीकल बोर्ड से परीक्षण करना होगा। मेडीकल बोर्ड तय करेगा कि संबंधित व्यक्ति चुनाव ड्यूटी के लिए फिट है या नहीं। मेडीकल रिपोर्ट के आधार पर ही फैसला लिया जाएगा। विभाग प्रमुख के माध्यम से आवेदन भेजना होगा। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विवेक कुमार सिंह ड्यूटी से मुक्ति पर सुनवार्ई करेंगे।

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विवेक कुमार ने स्पष्ट किया है कि अवकाश एवं चुनाव कार्य से मुक्ति के लिए संबंधित शासकीय सेवक को अपने कार्यालय प्रमुख द्वारा अनुशंसित कव्हरिंग लेटर के साथ अपना आवेदन कलेक्ट्रेट कार्यालय के कक्ष क्र.-104 में जमा करना होगा। हर हफ्ते बुधवार व शनिवार को दोपहर 12 से 2 बजे तक इस कक्ष में सुनवाई की जाएगी। शासकीय सेवकों के उन्हीं आवेदनों पर विचार किया जाएगा। जिनके आवेदन के साथ मेडीकल बोर्ड का सर्टिफिकेट स्पष्ट अभिमत सहित संलग्न होगा। मेडीकल सर्टिफिकेट में यह स्पष्ट लिखा होना चाहिए कि संबंधित अधिकारी-कर्मचारी निर्वाचन ड्यूटी करने में सक्षम हैं या नहीं । स्वास्थ्य संबंधी आवेदनों के निराकरण के लिए जिला चिकित्सालय मुरार के जच्चा खाना परिसर में सिविल सर्जन कार्यालय में हर हफ्ते बुधवार एवं शनिवार को मेडीकल बोर्ड बैठेगा। निर्वाचन कार्य से मुक्ति के संबंध में आवेदन पत्र कलेक्ट्रेट कार्यालय के कक्ष क्र.-104 में प्रात:10 बजे से सायंकाल 5 बजे तक अरविंद हाकरे मोबा. 9826530328 द्वारा प्राप्त किए जायेंगे। इसी तरह अवकाश स्वीकृति एवं मुख्यालय छोडऩे की अनुमति के संबंध में आवेदन पत्र कक्ष क्र.-104 में ही राजेन्द्र तारे मोबा. 9039414220 द्वारा प्राप्त किए जाएंगे।