
ग्वालियर. ग्वालियर में एक झोलाछाप डॉक्टर एक महिला को ब्लैकमेल कर बीते करीब डेढ़ साल से अपनी हवस का शिकार बना रहा था। मामले का खुलासा उस वक्त हुआ जब महिला के पड़ोसी को डॉक्टर की हरकतों पर शक हुआ तो उसने अपने स्तर पर मामले की जांच की और कुछ दिन तक डॉक्टर की हरकतों पर नजर रखी। बाद में लोगों की मदद से डॉक्टर को रंगेहाथों पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। डॉक्टर ने नशीली दवाई देकर महिला की अश्लील तस्वीरें खींच ली थीं जिन्हें वायरल कर वो महिला को ब्लैकमेल कर रहा था।
नशीली दवा देकर खींचीं अश्लील तस्वीरें
मामला शहर के मुरार थाना इलाके का है जहां काशीपुरा में रहने वाली विवाहित महिला निशा (बदला हुआ नाम) ने डॉक्टर के खिलाफ रेप की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है। शिकायत दर्ज कराते हुए निशा ने बताया कि करीब डेढ़ साल पहले उसकी तबीयत खराब हुई थी तब वो डॉक्टर वीरेन्द्र कौशल के क्लीनिक पर इलाज कराने गई थी। इसी दौरान डॉक्टर वीरेन्द्र कौशल ने नशीली दवा खिलाकर उसे बेहोश कर दिया। जब उसे होश आया तो आरोपी ने उसे धमकी दी कि उसने उसकी अश्लील तस्वीरें खींच ली हैं। अगर उससे संबंध नहीं बनाए तो वो तस्वीरों को वायरल कर देगा। जिससे बदनामी तो होगी ही साथ ही पति भी छोड़ देगा। जिससे निशा डर गई और डॉक्टर की हवस का शिकार बनती रही।
कोर्ड वर्ड के जरिए महिला को बुलाता था
बताया जा रहा है कि आरोपी डॉक्टर ने निशा (बदला हुआ नाम) को एक कोड वर्ड दिया था और इसी कोड वर्ड के जरिए वो निशा को क्लीनिक खाली होने पर मिलने के लिए बुलाता था। आरोपी डॉक्टर वीरेन्द्र की करतूत का खुलासा उस वक्त हुआ जब निशा के पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति को उसकी हरकतों पर शक हुआ। कुछ दिन तक पड़ोसी ने झोलाछाप डॉक्टर की हरकतों पर नजर रखी और अब उसे रंगेहाथों पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपी के पकड़े जाने पर निशा में भी हिम्मत आई और उसने पुलिस में अपने साथ हुए जुल्म की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया है।
Published on:
07 Apr 2022 07:42 pm

बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
