
Former superintendent Dr. Jeaac. Iyengar, as recorded by the Lokayukta case
ग्वालियर.
लोकायुक्त ने
जयारोग्य चिकित्सालय समूह
के तत्कालीन अधीक्षक डॉ.
एसएन अयंगर
के खिलाफ आरटीआई कार्यकर्ता
आशीष चतुर्वेदी द्वारा की गई
शिकायतों पर मामला दर्ज करते
हुए जांच शुरू कर दी है। यह
शिकायत दवा खरीदी, दीनदयाल
अंत्योदय उपचार योजना एवं
आर्थोपेडिक इम्प्लांट खरीदी
में गड़बड़ी को लेकर की गई है।
आशीष
चतुर्वेदी द्वारा की गई शिकायतों
में कहा गया है कि मार्च 2013
से जून 2014
की अवधि में
जयारोग्य चिकित्सालय समूह
के संयुक्त संचालक एवं अधीक्षक
डॉ. एसएन
अयंगर द्वारा क्रय की गई दवाइयों
का भुगतान स्वीकृत निविदा दर
से अधिक पर किया गया था। इस
संबंध में महालेखाकार द्वारा
शासन को अपनी रिपोर्ट पेश की
जा चुकी है, जिसमें
शासन को 1.15 करोड़
का नुकसान पहुंचाया गया।
शिकायत में कहा गया है कि डॉ.
अयंगर के
कार्यकाल में अस्पताल प्रबंधन
ने गरीबों के इलाज के लिए
दीनदयाल अंत्योदय उपचार योजना
के तहत इस्तेमाल किए जाने वाले
सॢजकल उपकरण पांच से बीस गुना
तक महंगे खरीदे। ऑपरेशन में
प्रयुक्त होने वाले उपकरण
जयारोग्य अस्पताल प्रबंधन
ने किराए पर मंगवाए जबकि
नियमानुसार सॢजकल आइटम उपलब्ध
कराने वाली कंपनी द्वारा
ऑपरेशन में प्रयुक्त होने
वाले उपकरण स्क्रूपेचकस आदि
नि:शुल्क
उपलब्ध कराए जाने चाहिए,
जबकि इनकी
खरीदी बीस गुना अधिक तक की गई।
आवेदन
में इस मामले की जांच वरिष्ठ
अधिकारी से कराए जाने की मांग
करते हुए अस्पताल अधीक्षक
तथा प्रकरण से जुड़े अन्य
अधीनस्थ अधिकारी व कर्मचारियों
के खिलाफ भी प्रकरण दर्ज कर
कार्यवाही किए जाने की मांग
की गई।
Published on:
07 Apr 2016 01:55 am
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
