
कार से आए चार बदमाश बस स्टैंड से युवक को अगवा कर पीटा फिर कैंसर पहाड़ी पर पटककर भागे
ग्वालियर। चार बदमाशों ने बस स्टैंड से एक युवक को अगवा कर लिया। उसे कार में डालकर अपने साथ ले गए। रास्ते में जमकर पीटा फिर कैंसर पहाड़ी पर पटककर भाग गए। युवक का कहना है कि अगवा करने वाले कौन थे और उसे क्यों पीटा वह नहीं जानता। किसी तरह वह थाने पहुंचा। पुलिस ने देखा कि उसके शरीर पर चोट के निशान हैं। उसका मेडीकल कराकर अज्ञात चार लोगों पर मामला दर्ज किया।
पुलिस के मुताबिक केशरबाग कॉलोनी में रहने वाले शिवम् (२४) को चार लोगों ने अगवा किया था। शिवम् मूलत: इटावा का रहने वाला है। उसके जीजा ग्वालियर में कोचिंग चलाते हैं। उसने पुलिस को बताया कि कुछ दिन पहले होली मनाने के लिए अपने घर इटावा चला गया था। गुरुवार रात को वह घर से लौटा। बस स्टैंड पर उतरकर पैदल आ रहा था तभी एक कार उसके पास आकर रुकी। वह कुछ समझ पाता उसमें से कुछ युवक नीचे उतरे और उसे जबरन साथ ले गए वह चार लोग थे। रास्त में उसे पीटा फिर कैंसर पहाड़ी पर कार रोक दी। वहां भी मारा और पटककर भाग गए। शिवम् ने किसी तरह घरवालों को बताया। घरवाले उसे लेकर पड़ाव थाने आए। पुलिस को पूरी घटना बताई। पुलिस ने शिवम की शिकायत पर चार अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
सीसीटीवी खंगलेगी पुलिस
पुलिस ने युवक के शरीर पर चोट के निशान देखकर एफआइआर दर्ज कर ली लेकिन घटना को लेकर पुलिस को शक है। क्योंकि युवक को जिन लोगों ने पीटा उसका कहना है वह उन्हें जानता नहीं। क्यों पीटा वह भी नहीं जानता। पुलिस का कहना है बस स्टैंड और जिन रास्तों से उसे लेकर गए वहां के सीसीटीवी चैक किए जाएंगे।
मोबाइल लोकेशन निकाली जा रही है
युवक को किन लोगों ने अगवा किया वह उन्हेंं नहीं जानता। फिलहाल मोबाइल लोकेशन और लोगों से पूछताछ कर मामले की सच्चाई पता की जा रही है। फिलहाल चार लोगों पर मामला दर्ज कर लिया है।
ज्ञानेन्द्र सिंह, टीआइ पड़ाव थान
Published on:
13 Mar 2020 11:08 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
