इन जोक्स में 50 डिग्री तक पारा पहुंचने की संभावना शामिल है, तो पक्षियों का दर्द भी बयां किया गया है। यह समाज के लिए एक मैसेज भी है कि वे एन्वॉयर्नमेंट के साथ छेड़छाड़ न करें। वरना गर्मी की मार आने वाले समय में और भी अधिक झेलनी पड़ सकती है। सोशल मीडिया में इस तरह के लगभग 20 मैसेजेस छाए हुए हैं। यहां तक की गुड मॉर्निंग से लेकर गुड इवनिंग तक इन्हीं मैसेजेस को वायरल होते देखा जा सकता है।