8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

फिर सक्रिय हुआ डकैत गुड्डा, सीएम की फटकार के बाद ग्वालियर-मुरैना बॉर्डर पर सर्चिंग शुरू

तिघरा, भंवरपुरा, आरोन, घाटीगांव-पनिहार और मोहना में अलर्ट जारी। 60 हजार रुपए का ईनामी डकैत है गुड्डा गुर्जर, जिसे न पकडऩे पर पिछले दिना सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पुलिस का लगाई थी फटकार।

3 min read
Google source verification
gangster_gudda.jpg

ग्वालियर। ग्वालियर-चंबल अंचल में 60 हजार रुपए के इनामी डकैत गुड्डा गुर्जर की सक्रियता फिर से शुरू हो गई है। जिसके बाद एक्शन में आई पुलिस ने मुरैना बॉर्डर से लगे ग्वालियर के जंगल में उसकी तलाश शुरू कर दी है। विशेषकर ग्वालियर के भंवरपुरा, आरोन, पनिहार, घाटीगांव व मोहना की पुलिस को जंगल में सर्चिंग का काम सौंपा गया है। आपको बता दें कि हाल ही में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुरैना और ग्वालियर में आतंक मचाने वाले डकैत गुड्डा को लेकर मुरैना पुलिस को फटकार लगाई थी। फटकार के बाद पुलिस ने सर्चिंग कार्रवाई शुरू की है। पुलिस बल भंवरपुर और तिघरा क्षेत्र में रहने वाले डकैत के रिश्तेदारों पर भी नजर रखे हुए है। ऐसे में पुलिस को आशंका है कि मुरैना में दबाव बढऩे से डकैत यहां भी शरण ले सकता है।

सीएम ने जताई नाराजगी
पिछले दो दशक से ग्वालियर-चंबल अंचल की पुलिस के लिए डकैत गुड्डा गुर्जर सिरदर्द बना हुआ है। अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने भी उसके न पकड़े जाने पर पुलिस के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर की है। चार दिन पहले सीएम ने मुरैना पुलिस को गुड्डा को नहीं पकड़ पाने पर फटकार लगाई। जिसके बाद पुलिस और प्रशासन हरकत में आए और सबसे पहले गुड्डा के मकान को ध्वस्त किया।

ये भी पढ़ें:प्रदेश का स्थापना दिवस कल, शंकर एहसान लॉय के सुरों से सजेगी राजधानी भोपाल की शाम

ये भी पढ़ें:स्थापना दिवस विशेष : शूटिंग हब बन रहा है मध्यप्रदेश, डायरेक्टर्स को लुभा रही खूबसूरत लोकेशंस और आसान पॉलिसी

ये भी पढ़ें:सरकारी नौकरी : मप्र विधानसभा में सहायक ग्रेड, स्टेनो टायपिस्ट और सुरक्षा गार्ड की निकली भर्ती आप भी करें आवेदन

ये भी पढ़ें:MP का यह तेज गेंदबाज अब न्यूजीलैंड की फास्ट पिच पर करेगा गेंदबाजी

रिश्तेदारों के यहां शरण लेता रहा है गुड्डा
इसके बाद पुलिस ने उसके रिश्तेदारों को उठाकर पूछताछ शुरू कर दी है। मुरैना में दबाव बढ़ा तो डकैत गुड्डा ग्वालियर या राजस्थान के धौलपुर निकलने की कोशिश कर सकता है। ग्वालियर पुलिस ने अपने यहां सर्चिंग शुरू कर दी है, क्योंकि ग्वालियर के तिघरा, भंवरपुरा गुर्जर बाहुल्य गांव हैं। जानकारी के मुताबिक यहां पहले भी गुड्डा शरण लेता रहा है। हाल ही में हुए पंचायत चुनाव में भी उसका दखल देखने को मिला था। भंवरपुरा में कुछ दिन पहले ही उसने फायरिंग की थी।

ये भी देखें: अरबाज खान के साथ हॉट अंदाज में दिखीं पूनम पांडे और एक्ट्रेस हिना खान

ये भी पढ़ें:कर्ज में डूबी हमारी सरकार, 13 दिन में तीसरी बार फिर लिया उधार

इस जंगल पर है विशेष नजर
मुरैना जिले का जंगल ग्वालियर जिले की सीमा से सटा हुआ है। जंगल के रास्ते कई बार गुड्डा गुर्जर और उसकी गैंग का मूवमेंट ग्वालियर के भंवरपुरा, घाटीगांव, तिघरा और मोहना के जंगलों में मिला है। इसी सूचना के आधार पर ग्वालियर पुलिस एक्टिव हो गई है और पुलिस की टीमें भी जंगल में उतर गई हैं। क्राइम ब्रांच टीम के साथ साथ भंवरपुरा, घाटीगांव, मोहना और तिघरा के जंगलों में पुलिस अलर्ट मोड पर है, जिसमें चारो थानों की पुलिस सर्चिंग कर रही है।

यहां लोग भी करते हैं उसकी मदद
भंवरपुरा और तिघरा थाने की पुलिस आस-पास के गांव में भी सर्चिंग कर रही है। यहां दोनों थाना क्षेत्रों में डकैत गुड्डा गुर्जर के रिश्तेदार रहते हैं। जो समय-समय पर उसकी मदद करते हैं। इसका इनपुट ग्वालियर पुलिस के पास भी है, लेकिन अभी तक इस गैंग का कोई मददगार ग्वालियर पुलिस ने नहीं पकड़ा है। फिलहाल पुलिस का मानना है कि आतंक मचाने वाले 60 हजार के इनामी डकैत गुड्डा गुर्जर सहित उसकी गैंग को जल्द ही मार गिराएगी।

क्राइम ब्रांच को भी दिया टास्क
एएसपी क्राइम राजेश दंडौतिया ने बताया कि डकैत गुड्डा गुर्जर को लेकर क्राइम ब्रांच की पुलिस के साथ ही भंवरपुरा, घाटीगांव, तिघरा और मोहना थाना पुलिस का बल जंगल में डकैत की तलाश में जुट गया है। वही पुलिस बल भंवरपुर और तिघरा क्षेत्र में रहने वाले डकैत के मददगारों पर भी नजर रखे हुए है। पुलिस अधिकारियों का मानना है कि जल्द ही डकैत और उसकी गैंग का खात्मा हो जाएगा।