
ग्वालियर। ग्वालियर-चंबल अंचल में 60 हजार रुपए के इनामी डकैत गुड्डा गुर्जर की सक्रियता फिर से शुरू हो गई है। जिसके बाद एक्शन में आई पुलिस ने मुरैना बॉर्डर से लगे ग्वालियर के जंगल में उसकी तलाश शुरू कर दी है। विशेषकर ग्वालियर के भंवरपुरा, आरोन, पनिहार, घाटीगांव व मोहना की पुलिस को जंगल में सर्चिंग का काम सौंपा गया है। आपको बता दें कि हाल ही में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुरैना और ग्वालियर में आतंक मचाने वाले डकैत गुड्डा को लेकर मुरैना पुलिस को फटकार लगाई थी। फटकार के बाद पुलिस ने सर्चिंग कार्रवाई शुरू की है। पुलिस बल भंवरपुर और तिघरा क्षेत्र में रहने वाले डकैत के रिश्तेदारों पर भी नजर रखे हुए है। ऐसे में पुलिस को आशंका है कि मुरैना में दबाव बढऩे से डकैत यहां भी शरण ले सकता है।
सीएम ने जताई नाराजगी
पिछले दो दशक से ग्वालियर-चंबल अंचल की पुलिस के लिए डकैत गुड्डा गुर्जर सिरदर्द बना हुआ है। अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने भी उसके न पकड़े जाने पर पुलिस के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर की है। चार दिन पहले सीएम ने मुरैना पुलिस को गुड्डा को नहीं पकड़ पाने पर फटकार लगाई। जिसके बाद पुलिस और प्रशासन हरकत में आए और सबसे पहले गुड्डा के मकान को ध्वस्त किया।
रिश्तेदारों के यहां शरण लेता रहा है गुड्डा
इसके बाद पुलिस ने उसके रिश्तेदारों को उठाकर पूछताछ शुरू कर दी है। मुरैना में दबाव बढ़ा तो डकैत गुड्डा ग्वालियर या राजस्थान के धौलपुर निकलने की कोशिश कर सकता है। ग्वालियर पुलिस ने अपने यहां सर्चिंग शुरू कर दी है, क्योंकि ग्वालियर के तिघरा, भंवरपुरा गुर्जर बाहुल्य गांव हैं। जानकारी के मुताबिक यहां पहले भी गुड्डा शरण लेता रहा है। हाल ही में हुए पंचायत चुनाव में भी उसका दखल देखने को मिला था। भंवरपुरा में कुछ दिन पहले ही उसने फायरिंग की थी।
इस जंगल पर है विशेष नजर
मुरैना जिले का जंगल ग्वालियर जिले की सीमा से सटा हुआ है। जंगल के रास्ते कई बार गुड्डा गुर्जर और उसकी गैंग का मूवमेंट ग्वालियर के भंवरपुरा, घाटीगांव, तिघरा और मोहना के जंगलों में मिला है। इसी सूचना के आधार पर ग्वालियर पुलिस एक्टिव हो गई है और पुलिस की टीमें भी जंगल में उतर गई हैं। क्राइम ब्रांच टीम के साथ साथ भंवरपुरा, घाटीगांव, मोहना और तिघरा के जंगलों में पुलिस अलर्ट मोड पर है, जिसमें चारो थानों की पुलिस सर्चिंग कर रही है।
यहां लोग भी करते हैं उसकी मदद
भंवरपुरा और तिघरा थाने की पुलिस आस-पास के गांव में भी सर्चिंग कर रही है। यहां दोनों थाना क्षेत्रों में डकैत गुड्डा गुर्जर के रिश्तेदार रहते हैं। जो समय-समय पर उसकी मदद करते हैं। इसका इनपुट ग्वालियर पुलिस के पास भी है, लेकिन अभी तक इस गैंग का कोई मददगार ग्वालियर पुलिस ने नहीं पकड़ा है। फिलहाल पुलिस का मानना है कि आतंक मचाने वाले 60 हजार के इनामी डकैत गुड्डा गुर्जर सहित उसकी गैंग को जल्द ही मार गिराएगी।
क्राइम ब्रांच को भी दिया टास्क
एएसपी क्राइम राजेश दंडौतिया ने बताया कि डकैत गुड्डा गुर्जर को लेकर क्राइम ब्रांच की पुलिस के साथ ही भंवरपुरा, घाटीगांव, तिघरा और मोहना थाना पुलिस का बल जंगल में डकैत की तलाश में जुट गया है। वही पुलिस बल भंवरपुर और तिघरा क्षेत्र में रहने वाले डकैत के मददगारों पर भी नजर रखे हुए है। पुलिस अधिकारियों का मानना है कि जल्द ही डकैत और उसकी गैंग का खात्मा हो जाएगा।
Updated on:
01 Nov 2022 04:20 pm
Published on:
01 Nov 2022 12:02 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
