scriptGay Relationship Partner Wrote on Suicide note Founded dead | सच निकली सुसाइड नोट की बात, समलैंगिग संबंधों का हैरान कर देने वाला मामला | Patrika News

सच निकली सुसाइड नोट की बात, समलैंगिग संबंधों का हैरान कर देने वाला मामला

locationग्वालियरPublished: Sep 22, 2022 04:06:22 pm

Submitted by:

Shailendra Sharma

समलैंगिंग संबंधों से परेशान 20 साल के युवक ने लिखा था दोस्त की हत्या कर जान से दे रहा हूं...खंडहर में मिली लाश...

gwalior.jpg

ग्वालियर. समलैंगिग संबंधों से परेशान होकर सुसाइड करने वाले 20 साल के मेकअप आर्टिस्ट सुसाइड केस में पुलिस को जिस अनहोनी की आशंका थी वो सच निकली है। युवक के नाबालिग दोस्त की लाश पुलिस ने गुरुवार को शहर के जेसी मिल के खंडहर से बरामद की है। नाबालिग युवक मंगलवार से लापता था, बुधवार को सुसाइड करने वाले मेकअप आर्टिस्ट अपने सुसाइड नोट में नाबालिग दोस्त पर जिंदगी बर्बाद करने के आरोप लगाते हुए उसे जान से मारने की बात लिखी थी। जिसके बाद से ही पुलिस को नाबालिग के साथ अनहोनी की आशंका थी और पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई थी। इसी दौरान गुरुवार को जेसी मिल के जंगल में बने खंडहर में उसकी लाश पुलिस को मिली।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.