
होम लोन न चुकाने वाले लोगों की परिसम्पत्तियों पर बैंकों को कब्जा दिलाएं
कलेक्टर न्यायालय ने सरफेसी एक्ट में जिन प्रकरणों में बैंक के पक्ष में फैसला हो चुका है, उन मामलों में कार्रवाई की जाए। हाईकोर्ट ने इस एक्ट के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर विशेष गंभीरता दिखाई है।
इस परिपालन में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी अक्षय कुमार सिंह ने बैठक लेकर अभियान बतौर इस कार्रवाई करने के अनुविभागीय दंडाधिकारी व तहसीलदारों को दिए। गुरुवार को पुलिस कंट्रोल रूम में पुलिस उप महानिरीक्षक कृष्णावेणी देशावतु व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश चंदेल की मौजूदगी में जिला प्रशासन व पुलिस अधिकारियों की बैठक हुई।
कलेक्टर ने कहा कि सरफेसी एक्ट के तहत हुए फैसलों का सभी एसडीएम एवं तहसीलदार पुलिस के सहयोग से पालन कराएं। साथ ही बैंकों को मॉडगेज में उल्लेखित परिसंपत्ति पर कब्जा दिलाएं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश चंदेल ने बैठक में भरोसा दिलाया कि सरफेसी एक्ट का पालन कराने में पुलिस से पूर्ण सहयोग मिलेगा। उन्होंने बैठक में मौजूद पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे संबंधित एसडीएम व तहसीलदार से समन्वय बनाकर सरफेसी एक्ट के पालन में सहयोग करें।
Published on:
08 Feb 2024 10:26 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
