
चंबल के लोगों को जल्द मिलेगी नई ट्रेन की सौगात, लोगों में खुशी की लहर
ग्वालियर। चंबल के लोगों के लिए जल्द ही एक खुशखबरी मिलने वाली है। क्योकि अब ग्वालियर से भोपाल के लिए ग्वालियर को जल्दी ही एक नई ट्रेन की सौगात मिलने वाली है। ग्वालियर सांसद विवेक शेजवलकर के पत्र पर रेलवे ने इस पर सहमति देते हुए शीघ्र ही नई ट्रेन चलाने की बात कही है शेजवलकर ने 20 अक्टूबर को उत्तर मध्य रेलवे के प्रबंधक को पत्र लिखकर ग्वालियर से भोपाल डबरा दतिया स्टॉपेज करते हुए सुबह 6 बजे एक ट्रेन चलाने का सुझाव दिया था जो दोपहर 12 बजे भोपाल पहुंचेगी। जिसे उत्तर मध्य रेलवे ने सहमति देते हुए शीघ्र चलाने के लिए कहा है।
उक्त ट्रेन के प्रारंभ होने से ग्वालियर डबरा दतिया के लोगों को प्रात:कालीन नई ट्रेन मिलेगी। सुबह दक्षिण एक्सप्रेस पंजाब मेल के बीच में कोई एक्सप्रेस ट्रेन नहीं थी इस कारण भोपाल से संबंधित शासकीय कार्यों को पूर्ण करने के लिए यात्रियों को आवागमन में असुविधा होती थी। इस ट्रेन के चालू हो जाने से नागरिकों को कार्यालयीन समय में भोपाल पहुंचने में सुविधा होगी और समय का सदुपयोग होगा। इससे पहले सांसद स्पाइसजेट के चेयरमैन को ग्वालियर से पुणे फ्लाइट शुरु करने के लिए पत्र लिख चुके हैं, ग्वालियरवासियों को बहुत जल्दी यह विमान सुविधा भी मिलने वाली है।
व्यवस्थाएं देखने 9 को आएंगे डीआरएम
रेलवे स्टेशन की व्यवस्थाएं देखने के लिए झांसी मंडल के डीआरएम संदीप माथुर 9 नवंबर को ग्वालियर आएंगे। स्टेशन पर कई काम काफी समय से अधूरे पड़े हैं, लिफ्ट का काम लगभग पूरा हो चुका है, एक लिफ्ट की ट्रायल हो गई है, लेकिन अधिकारियों ने इसे ओके नहीं किया है। वहीं प्लेटफॉर्म पर आए दिन बिजली समस्या के साथ अन्य समस्याएं भी सामने आ रही हैं, डीआरएम देखेंगे। प्लेटफॉर्म चार से मालगोदाम रायरू शिफ्ट होने के बाद यहां पर भविष्य की प्लानिंग की जा चुकी है, इस संबंध में भी वह अधिकारियों से चर्चा करेंगे।
Published on:
07 Nov 2019 11:40 am
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
