28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कम उंचाई पर प्लेन उड़ता देख पूरा गांव हो गया हैरान, फिर हुआ ये

शहर के हवाई पट्टी क्षेत्र से लेकर रन्नौद-खतौरा बेल्ट में एक छोटा हवाई जहाज (8 सीटर) पिछले तीन दिन से न केव

2 min read
Google source verification
plan sheopur

शिवपुरी। शहर के हवाई पट्टी क्षेत्र से लेकर रन्नौद-खतौरा बेल्ट में एक छोटा हवाई जहाज (8 सीटर) पिछले तीन दिन से न केवल हर दिन सुबह निकल रहा है, बल्कि उसकी ऊंचाई कम होने की वजह से लोग संशय में हैं। अभी तक कई लोग पुलिस अधिकारियों को फोन लगाकर पूछ भी चुके हैं। महत्वपूर्ण बात यह है कि प्रशासन इस पूरे मामले से अनभिज्ञ है, जबकि पुलिस ने अपने स्तर पर जब पता किया तो इसे ज्यूलॉजिकल सर्वे बताया जा रहा है।

शहर के हवाई पट्टी क्षेत्र में रहने वाले कांग्रेस नेता विजय सिंह चौहान ने बताया कि आठ सीटर छोटा प्लेन शनिवार की सुबह वहां से निकला, जिसकी ऊंचाई बहुत कम थी। यह प्लेन इतनी कम ऊंचाई पर ही उड़ता हुआ रन्नौद-खतौरा सेक्टर में निकल गया। वहीं रन्नौद में रहने वाले जनपद सदस्य अलीहसन आजाद ने बताया कि पिछले तीन दिन से एक छोटा प्लेन हमारे क्षेत्र में न केवल घूम रहा है, बल्कि उसकी ऊंचाई बहुत कम होने से लोगों में तरह-तरह की आशंकाएं पनप रही हैं

क्योंकि क्षेत्र में लगातार तीन दिन से इतनी कम ऊंचाई पर प्लेन उडऩे से लोगों को यह डर भी सता रहा है कि प्लेन में कोई खराबी तो नहीं आ गई या फिर वो रास्ता भटक गया हो। जिले के एक विशेष क्षेत्र में पिछले तीन दिन से उड़ रहे इस प्लेन के बारे में जानने के लिए रन्नौद क्षेत्र के लोग एसडीओपी कोलारस सुजीत भदौरिया को भी फोन लगाकर पूछ रहे हैं। वहीं रन्नौद थाना प्रभारी ने भी इस प्लेन को क्षेत्र में न केवल काफी नीचे की ओर उड़ते देखा है, बल्कि वे भी अपने स्तर पर इसके बारे में जानकारी ले रहे हैं।


शनिवार की सुबह जब वरिष्ठ अधिकारियों ने मुझसे इस संबंध में जानकारी ली तो मैंने एटीसी खजुराहों से पता किया है। उन्होंने बताया कि स्वीकृति पत्र उनके पास है, तो हमने वो लैटर उनसे मांगा है। वो जल्दी ही हमें मेल भेज रहे हैं।
प्रेमलता पाल, तहसीलदार बदरवास

चल रहा है ज्यूलॉजिकल सर्वे
&हमने एटीसी सेंटर खजुराहो से इस संबंध में चर्चा की है, तो उन्होंने बताया कि यह ज्यूलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया की ओर से सर्वे किया जा रहा है। उन्होंने चार्टेड फ्लाइट किराए पर लिया है, जिसकी मदद से वे ज्यूलॉजिकल सर्वे कर रहे हैं। तहसीलदार बदरवास को कोई लैटर दिया है, जिसमें उन्हें सर्वे की अनुमति मिली है।
सुजीत भदौरिया, एसडीओपी कोलारस


बड़ी खबरें

View All

ग्वालियर

मध्य प्रदेश न्यूज़

ट्रेंडिंग