22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BF से मिलने से रोकने पर बेटी सुसाइड करने पहुंची,पुलिस व पिता को रोते हुए सुनाई लव स्टोरी

BF से मिलने से रोकने पर बेटी सुसाइड करने पहुंची,पुलिस व पिता को रोते हुए सुनाई लव स्टोरी

2 min read
Google source verification
girl and boyfriend

BF से मिलने से रोकने पर बेटी सुसाइड करने पहुंची,पुलिस व पिता को रोते हुए सुनाई लव स्टोरी

ग्वालियर। बेटी का मेलजोल दूसरे लडक़े से होने का जब पिता को पता चला तो उन्होंने बेटी को नौकरी छोडऩे के लिए कहा। इस पर लडक़ी भडक़ गई। उसने रविवार को मॉल की दूसरी मंजिल से सुसाइड करने का प्रयास किया। लेकिन गार्ड ने समय रहते उसे पकड़ लिया। कुछ देर बाद पुलिस भी आ गई। पिता को बुलाकर लडक़ी को उनके हवाले किया जबकि जिस लडक़े से बात होती थी उसे पुलिस पकडक़र थाने ले आई। पुलिस के मुताबिक लडक़ी घासमंडी में रहती है। वह इंदरगंज थाना क्षेत्र के मॉल में किसी शोरूम में काम भी करती है।

यह भी पढ़ें : 24 घंटे में पडऩे वाली है कड़ाके की सर्दी,मौसम वैज्ञानिकों ने भी की यह भविष्यवाणी

उसकी मॉल के एक दुकानदार से दोस्ती हो गई।अक्सर फोन पर दोनों के बीच बातचीत होती। यह बात लडक़ी के पिता को पता चल गई। उन्होंने बेटी से मना किया कि दुकानदार से बात करना बंद कर दे, लेकिन बेटी नहीं मानी। वह बातचीत करती रही। पिता ने बेटी से कहा वह नौकरी छोड़ दे।

यह भी पढ़ें : तेज गति से दौड़ रहा था डंपर और कर्मचारी के फंसे थे दोनों पैर,हालत देख दंग रह गए डॉक्टर

रविवार को लडक़ी मॉल में पहुंची और सुसाइड के इरादे से छलंाग लगाने का प्रयास किया। लेकिन गार्ड ने उसे पकड़ लिया। पकडऩे के बाद भी लडक़ी हंगामा करती रही। मॉल प्रबंधन ने पुलिस को बुला लिया। पुलिस ने उसके पिता को बुलाकर लडक़ी उनके हवाले किया।

यह भी पढ़ें : ओवरटेक कर रोकी कार,फिर बीच सडक़ पर ही कर डाली मारपीट

दहशत में आए लोग
कुछ दिन पहले ही मॉल से कूदकर मुरैना का एक युवक खुदकुशी भी कर चुका है। अब यह दूसरा मामला था। इसको लेकर लोग दहशत में रहे। लेकिन गनीमत रही कि गार्ड ने उस लडक़ी को पकड़ लिया।

यह भी पढ़ें : रिटेल कारोबार में एफडीआइ की अनुमति छोटे व्यापारियों पर सीधा प्रहार: माहेश्वरी

"लडक़ी मॉल में काम करती है। उसकी किसी लडके से बातचीत होती थी। पिता ने लडक़ी को नौकरी छोडऩे के लिए कहा। इस पर लडक़ी ने हंगामा कर दिया। उसके पिता को बुलाकर लडक़ी को उनके हवाले कर दिया।"
जेपी जामरा, टीआइ इंदरगंज