
BF से मिलने से रोकने पर बेटी सुसाइड करने पहुंची,पुलिस व पिता को रोते हुए सुनाई लव स्टोरी
ग्वालियर। बेटी का मेलजोल दूसरे लडक़े से होने का जब पिता को पता चला तो उन्होंने बेटी को नौकरी छोडऩे के लिए कहा। इस पर लडक़ी भडक़ गई। उसने रविवार को मॉल की दूसरी मंजिल से सुसाइड करने का प्रयास किया। लेकिन गार्ड ने समय रहते उसे पकड़ लिया। कुछ देर बाद पुलिस भी आ गई। पिता को बुलाकर लडक़ी को उनके हवाले किया जबकि जिस लडक़े से बात होती थी उसे पुलिस पकडक़र थाने ले आई। पुलिस के मुताबिक लडक़ी घासमंडी में रहती है। वह इंदरगंज थाना क्षेत्र के मॉल में किसी शोरूम में काम भी करती है।
उसकी मॉल के एक दुकानदार से दोस्ती हो गई।अक्सर फोन पर दोनों के बीच बातचीत होती। यह बात लडक़ी के पिता को पता चल गई। उन्होंने बेटी से मना किया कि दुकानदार से बात करना बंद कर दे, लेकिन बेटी नहीं मानी। वह बातचीत करती रही। पिता ने बेटी से कहा वह नौकरी छोड़ दे।
रविवार को लडक़ी मॉल में पहुंची और सुसाइड के इरादे से छलंाग लगाने का प्रयास किया। लेकिन गार्ड ने उसे पकड़ लिया। पकडऩे के बाद भी लडक़ी हंगामा करती रही। मॉल प्रबंधन ने पुलिस को बुला लिया। पुलिस ने उसके पिता को बुलाकर लडक़ी उनके हवाले किया।
यह भी पढ़ें : ओवरटेक कर रोकी कार,फिर बीच सडक़ पर ही कर डाली मारपीट
दहशत में आए लोग
कुछ दिन पहले ही मॉल से कूदकर मुरैना का एक युवक खुदकुशी भी कर चुका है। अब यह दूसरा मामला था। इसको लेकर लोग दहशत में रहे। लेकिन गनीमत रही कि गार्ड ने उस लडक़ी को पकड़ लिया।
"लडक़ी मॉल में काम करती है। उसकी किसी लडके से बातचीत होती थी। पिता ने लडक़ी को नौकरी छोडऩे के लिए कहा। इस पर लडक़ी ने हंगामा कर दिया। उसके पिता को बुलाकर लडक़ी को उनके हवाले कर दिया।"
जेपी जामरा, टीआइ इंदरगंज
Published on:
24 Dec 2018 05:01 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
