
Girls Under-19 Cricket Tournament
ग्वालियर. एमपीसीए मैदान मुरैना पर खेले गए गल्र्स अंडर-19 क्रिकेट प्रेक्टिस मैच में एमपीसीए टीम ने आसान मुकाबले में आंध्र प्रदेश को 197 रन से हराकर लगातार चौथी जीत हासिल की।
एमपीसीए टीम की कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। सोनिया सिंह की 92 और संस्कृति गुप्ता की 62 रन की अर्धशतकीय पारी और आयुषी शुक्ला की 32 रन की उल्लेखनीय पारियों के सहारे एमपीसीए ने 49.5 ओवर में 10 विकेट खोकर 279 रन का स्कोर खड़ा किया। आंध्र की ओर से गेंदबाजी करते हुए बी सांई ने 3, पी यादव ने 2 और प्रिया ने 1 विकेट लिया।
जवाब में खेलने उतरी आंध्र प्रदेश की पूरी टीम 39.2 ओवर में 82 रन बनाकर सिमट गई। वर्धनी की 28 रन की पारी को छोड़ दिया जाए एक भी बल्लेबाज दोहरे अंक तक नहीं पहुंच सकी। एमपीसीए की ओर से गेंदबाजी करते हुए अनामिका ने 4, खुशी यादव व आयुषी शुक्ला ने 2-2, धानी व संस्कृति ने 1-1 विकेट लिए।
मुंबई ने बंगाल को 186 रन से हराया
कैप्टन रूपसिंह स्टेडियम पर खेले गए दूसरे मैच में मुंबई टीम की कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। सानिका की 51, मीतल और महक की 36-36 रन की उल्लेखनीय पारियों के सहारे मुंबई ने सीमित 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 230 रन का स्कोर खड़ा किया। बंगाल की ओर से गेंदबाजी करते हुए ए दास ने 3, आर दास व पी प्रसाद ने 2-2 विकेट लिए। जवाब में खेलने उतरी बंगाल टीम 22 ओवर में 44 रन बनाकर ही ढेर हो गई। सुष्मिता की 18 रन की पारी को छोड़ दिया जाए तो एक भी बल्लेबाज टिककर नहीं खेल सकी। बंगाल की 5 खिलाड़ी तो खाता भी नहीं खोल पाई। मुंबई की ओर से गेंदबाजी करते हुए के निर्मला व आर ठक्कर ने 3-3, जील व अश्विनी ने 2-2 विकेट लिए।
Published on:
20 Sept 2023 08:56 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
