
Problems of 2.5 lakh teachers - image social media
MP News: मध्यप्रदेश के विश्वविद्यालय व कॉलेजों में सत्र 2025-26 से स्नातक पाठ्यक्रमों में नई शिक्षा नीति में अध्यादेश 14-1 लागू किया जा रहा है। पुराने छात्र-छात्राओं पर अध्यादेश 14 ए व 14 बी लागू होगा। उच्च शिक्षा विभाग ने विश्वविद्यालयों ऑर्डिनेंस 14-1 को लागू करने में आने वाली चुनौतियां और संभावनाओं पर सुझाव मांगे हैं। सुझाव तैयार करने के लिए बुधवार को कुलपति प्रो. राजकुमार आचार्य ने प्रोफेसरों के साथ बैठक की, जिसमें सभी ने ऑर्डिनेंस 14-1 को लेकर अपने-अपने सुझाव दिए।
प्राध्यापकों का कहना है कि ऑर्डिनेंस 14-1 में स्नातक का जो सिलेबस तैयार किया जा रहा है, उसमें बीकॉम का छात्र विज्ञान और गणित विषय भी पढ़ सकते हैं, लेकिन विवि में कई विषयों में शिक्षक ही नहीं हैं, इसलिए शिक्षकों की नियुक्ति की जाए। इस पर कुलपति ने कहा कि जिन विषयों में नियमित शिक्षक नहीं हैं, उनमें अतिथि शिक्षक रखे जाएंगे।
-विश्वविद्यालय में शिक्षकों की कमी हैं, नियुक्तियां की जाएं, -कॉलेजों में शिक्षकों की कमी है, इसलिए डीआरडीओ, इंडस्ट्रीज और रिटायर्ड शिक्षकों की मदद ली जाए।
-शिक्षक और छात्र नई शिक्षा नीति के बारे में अच्छे से जान सकें, इसके लिए ओरियंटेशन प्रोग्राम चलाए जाएं।
-अब हाईब्रिड मोड पर क्लास लगाई जाएं।
-जिन कॉलेजों में शिक्षकों की कमी हैं, वहां क्लास लगाने के लिए विवि और लीड कॉलेज मिलकर काम करें।
Published on:
17 Apr 2025 02:09 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
