13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नूगट लॉन्च करने गूगल की तैयारी जोरों पर

 गूगल ने अपने एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम के नए वर्जन 'एंड्रायड 7 का नाम हृशह्वद्दड्डह्ल रखने का फैसला किया है। 

less than 1 minute read
Google source verification

image

rishi jaiswal

Sep 08, 2016

naugat launch

android phone

ग्वालियर. गूगल ने अपने एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम के नए वर्जन 'एंड्रायड 7 का नाम हृशह्वद्दड्डह्ल रखने का फैसला किया है। एंड्रॉयड के नए वर्जन के नाम को लेकर पिछले कुछ महीनों से लगातार अटकलें लगाई जा रही थी। गूगल ने लोगों से एंड्रॉयड के अगले वर्जन के नाम को लेकर राय भी मांगी थी। कंपनी ने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें एंड्रॉयड के लोगो को नूगट के ऊपर दिखाया गया है।

गौरतलब है कि एंड्रॉयड के अब तक के सभी वर्जन का नाम किसी एल्फाबेटिकल ऑर्डर में होता है और किसी स्वीट डिश के नाम पर रखा गया है। जैसे, एंड्रॉयड के हालिया वर्जन का नाम मार्शमैलो है और इससे पहले वाले वर्जन का नाम लॉलीपॉप था। पिछले महीन कंपनी ने त्रशशद्दद्यद्ग ढ्ढ/ह्र के दौरान यूजर्स से एंड्रॉयड के नए वर्जन के लिए नाम सुझाने को कहा था। हालांकि अभी यह बात साफ नहीं है कि गूगल ने एंड्रायड 7 का नाम लोगों के सुझाव पर रखा है या कंपनी ने खुद से ही इसे रखा है। गौरतलब है कि Android Nougat का बीटा वर्जन नेक्सस डिवाइस के लिए जारी किया जा चुका है।