11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शहर के विकास के लिए शासन और व्यापारी मिलकर करें कार्य

- कैट ग्वालियर का चाय पर चर्चा कार्यक्रम

2 min read
Google source verification
शहर के विकास के लिए शासन और व्यापारी मिलकर करें कार्य

शहर के विकास के लिए शासन और व्यापारी मिलकर करें कार्य

ग्वालियर. किसी भी क्षेत्र में कार्य कर रहे लोगों को ही उससे जुड़ी समस्या और उनका बेहतर समाधान पता होता है। शहर के विकास के लिए शासन और व्यापारी दोनों को मिलकर कार्य करना होगा। परिवर्तन से ही विकास के रास्ते खुलते है, इसलिए बदलाव को स्वीकार करना चाहिए। यह बात ग्वालियर की पूर्व महापौर समीक्षा गुप्ता ने कैट ग्वालियर की ओर से चाय पर चर्चा के दौरान कही। कैट के जिलाध्यक्ष दीपक पमनानी ने कहा कि ग्वालियर में व्यापारी क्लस्टर बनाए जाए, इससे व्यापार में उल्लेखनीय वृद्धि होगी। जिला महामंत्री मनोज चौरसिया ने कहा कि महाराज बाड़े पर नाइट चाट बाजार लगाया जाना चाहिए। प्रदेश सहसचिव ललित नागपाल ने कहा कि शासन को सबसे ज्यादा टैक्स देने वाला वर्ग उद्योगपति एवं व्यापारी को यदि व्यापार करने का सही माहौल मिलें तो ग्वालियर को भी इंदौर बनने में ज्यादा समय नहीं लगेगा। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रीना गांधी ने कहा कि हॉकर्स जोन का सही से रखरखाव होना चाहिए ताकि ठेले वाले वहां से अपना व्यापार कर सकें। कैट सदस्य मिलन अग्रवाल ने कहा कि शासन ने अवैध कॉलोनियों को तो वैध कर दिया लेकिन कॉलोनियों में बने हुए भवन को प्रशासन अभी भी अवैध मानता है, इस समस्या का समाधान होना चाहिए। कैट के संयुक्त सचिव अमित अरोरा ने कहा कि शहर का चहुमुखी विकास रूखा हुआ लगता है। जब तक शहर को प्रथम मानकर कार्य नही होंगे तब तक विकास संभव नहीं है। हमें व्यक्ति या वर्ग विशेष के संतुष्टि के भाव से ऊपर उठना होगा। सभी सदस्यों की बात गंभीरता से सुनने के बाद समीक्षा गुप्ता ने कहा कि शहर के विकास के लिए हमें दलगत एवं जातिवाद की राजनीति से ऊपर उठना होगा। ऐसा नेता चुनना होगा जो जरूरत के समय हमारे साथ खड़ा हो एवं जिसके पास शहर के विकास का विजन हो। कार्यक्रम में उन्होंने कैट की सदस्यता भी ग्रहण की।