25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

youth unemployment यहाँ बेरोजगार युवाओं का नया स्टार्टअप खड़ा करने में सरकार दे रही लाखों रुपये की मदद

मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के तहत शहर के युवाओं ने किया सबसे ज्यादा आवेदन

2 min read
Google source verification
high.jpg

ग्वालियर। प्रदेश सरकार की ओर से बेरोजगार युवाओं को सेवा संबंधी व्यापार शुरू करने या फिर नई इंडस्ट्री लगाने में सहायता प्रदान करने के लिए एमपी मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना चल रही है। इसमें चालू वित्तीय वर्ष 2021-22 के छह महीने बीतने के बाद प्रदेश के चार शहरों में आवेदन के मामले ग्वालियर अव्वल चल रहा है। यहां अभी तक 1098 लोग आवेदन कर चुके हैं, वहीं ऋण वितरण के मामले में ग्वालियर और जबलपुर बराबर हैं। दोनों ही शहरों में अभी तक क्रमश: 149-149 लोगों को ऋण वितरित किए जा चुके हैं। प्रदेश का रीवा शहर ऋण वितरण के मामले में सबसे आगे है, यहां 240 लोगों को ऋण वितरित किए गए हैं।

शहर में हो रहे सबसे ज्यादा आवेदन

जिला उद्योग एवं व्यापार केंद्र ग्वालियर के महाप्रबंधक विनय तिवारी ने बताया उद्यम क्रांति योजना में युवाओं के आवेदन आ रहे हैं। लगातार यही प्रयास किया जा रहा है कि अधिक से अधिक लोग योजना का लाभ ले सकें। योजना के नियमों में थोड़ी रियायत देने से अधिक लोग इसमें सहभागिता कर पा रहे हैं।

लीड डिस्ट्रिक्ट मैनेजर सुशील कुमार ने बताया उद्यम क्रांति योजना में शिथिलता से अब काफी लोग लोन लेने आ रहे हैं। 17 सितंबर से 31 अक्टूबर तक मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान चलाया जा रहा है। इसमें बैंकों से समन्वय कराकर अधिक से अधिक प्रकरणों के ऋण वितरण कराने का प्रयास किया जाएगा।

ऐसे जाने योजना को

प्रदेश सरकार ने राज्य के बेरोजगार युवाओं को रोजगार मुहैया कराने के लिए मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना शुरू की थी। इसके तहत पहले आयु सीमा अधिकतम 40 वर्ष थी और न्यूनतम शैक्षिक योग्यता दसवीं पास थी। बाद में योजना में बदलाव करते हुए आयु सीमा को अधिकतम 45 वर्ष कर दिया गया और शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम 8 वीं कक्षा पास कर दी गई थी। योजना के माध्यम से 1 लाख से लेकर 50 लाख तक का ऋण प्रदान किया जाना है। जिसमें ऋण की ब्याज सब्सिडी राज्य सरकार प्रदान करेगी।

यह भी पढ़ें- प्रदेश के संभागीय महाविद्यालयों में बनेंगे डिजिटल स्टूडियो, स्टूडेंट्स को मिलेंगी कई सुविधाएँ

उद्यम क्रांति योजना में प्रदेश की स्थिति

शहर लक्ष्य कुल आवेदन स्वीकृत ऋण वितरित ऋण

रीवा 3000 901 240 159

ग्वालियर 3500 1098 206 149

जबलपुर 3400 932 219 149

इंदौर 4200 545 107 71

भोपाल 3600 442 85 64