
अधूरा रहेगा सरकार का सपना... सिर्फ फीता कटेगा, मेडिकल सुविधाओं का करना होगा इंतजार
ग्वालियर. सरकार का चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार का सपना इस कार्यकाल में अधूरा ही रहेगा। वजह कुछ ही दिन में आचार संहिता लग जाएगी। इधर जिला अस्पताल मुरार में चल रहे निर्माण कार्य अभी तक पूरा नहीं हुआ है। इस प्रोजेक्ट का अभी भी लगभग १५ फीसदी तक काम बचा हुआ है। लेकिन चुनाव सिर पर होने से अब सरकार श्रेय लेने के लिए अक्टूबर के शुरू में फीता भले ही काट ले, लेकिन जनता को चिकित्सा सेवाओं के विस्तार की सौगात अभी काफी कम ही मिल पाएगी।
जिला अस्पताल का निर्माण कार्य १३ अक्टूबर २०२१ को शुरू हुआ था। यह काम दो साल में पूरा होना है। लेकिन अभी भी लगभग १५ प्रतिशत काम में फिनिशिंग के कार्य के साथ अस्पताल के मुख्य गेट पर पास पार्क बनाने, रैलिंग, डी ब्लॉक का बाहर से प्लास्टर के साथ अय काम भी रह गया है।
अस्पताल में ऐसी रहेगी व्यवस्था
जिला अस्पताल की बिल्डिंग में फस्ट, सैंकड और थर्ड मंजिल बनाई गई है। जिसमें
ऑपरेशन थियेटर, सेमीनार हॉल, लैब, मॉडयूलर किचन के साथ सर्जरी के दस वार्ड और मेडिसिन के छह वार्ड बनाए गए है। इसमें मरीजों को २०० पलंग की व्यवस्था की गई है।
आधे-अधूरे इंतजाम के बीच उद्घाटन की तैयारी
जिला अस्पताल में अब आधे-अधूरे इंतजाम के बीच में उद्घाटन की तैयारी चल रही है। इस प्रोजेक्ट को तैयार होने में अभी लगभग एक महीने का समय लगेगा। ऐसे में सरकार इस प्रोजेक्ट का उद्घाटन कर श्रेय लेने की तैयारी में है। इसके लिए २ अक्टूबर को उद्घाटन की तैयारी शुरू हो गई है।
इसका कहना है
जिला अस्पताल का उद्घाटन दो अक्टूबर को हो सकता है। इसकी तैयार शुरू कर दी है। अभी कुछ काम बचा हुआ है। इसको लेकर काम तेज किया गया है।
डॉ. राजेश शर्मा, सिविल सर्जन
Published on:
28 Sept 2023 12:49 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
