Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘2 लाख रुपए हाईवे पर पहुंचा देना’…. ICICI बैंक के गार्ड ने पुलिस को दी चुनौती

Crime News: ग्वालियर में चोर ने ICICI प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस के ऑफिस से लाखों को लैपटॉप चोरी किया और फिर धमकी भरा लेटर छोड़ गए....

2 min read
Google source verification
Crime News

Crime News

Crime News:मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर में एक अनोखा मामाल सामने आया। एसपी दफ्तर से कुछ कदमों के फासले पर देर रात आइसीआइसीआइ बैंक में चोरी हो गई। चोर बैंक के ताले खोलकर अंदर घुसा, उसने बैंक को खंगाला दो लैपटॉप और डीवीआर उठाया। बाहर निकलने से पहले उसने खत बैंक में छोड़ा। इस खत में जो लिखा था उसे पढ़कर लोग चौंक गए।

ये है पूरा मामला

शनिवार की रात अत्यंत पॉश इलाके सिटी स्थित सेंटर नारायण कृष्णा टावर की तीसरी मंजिल पर स्थित आईसीआईसीआई प्रुडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के ऑफिस में चोरी की वारदात हुई थी। गार्ड ने कंपनी के दफ्तर में अपनी टूटी-फूटी हिंदी में चेतावनी भरा पत्र भी छोड़ा था, जिसमें उसने दो लाख रुपये की रंगदारी की मांग की थी।

ये भी पढ़ें: Teerth Darshan Yatra: फ्री में घूम आएं मथुरा-वृदावन, अयोध्या, रामेश्वरम….इन तारीखों को चलेगी ट्रेन

पुलिस की जानकारी के मुताबिक आइसीआइसीआइ बैंक (सिटी सेंटर) में चोरी करने वाला बैंक का पुराना गार्ड गौड़ है। उसे बैंक के बारे में पूरी जानकारी थी। गिरफ्त में आने पर गौड़ ने वही आरोप दोहराए हैं जो उसने खत में लिखे थे। गौड़ ने खत में लिखा था कि दो लाख रुपए घाटीगांव में हाइवे पर पहुंचा देना। इस खत को पढ़कर बैंक में मौजूद लोग हैरान हो गए। हालांकि चोर ज्यादा देर बच नहीं पाया। उसे पुलिस ने मुरैना से दबोच लिया।

गार्ड बोला- चार माह से नहीं दिया वेतन

आरोपी ने पुलिस से कहा बैंक में सांठगांठ चलती है। उसे सिर्फ 10 हजार पगार देते थे, सहकर्मियों को 13 हजार मिलता था। 4 महीने की उसे पगार भी नहीं दी। वेतन मांगा तो नौकरी से हटा दिया। बैंक के मैन गेट के ताले की चाबी ड्यूटी करते वक्त ही बनवा रखी थी। उससे ही बैंक का ताला खोलकर घुस गया। पुलिस का कहना है आरोपी मानसिक तौर पर परेशान दिख रहा है। मामले की तस्दीक की जाएगी।