21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जेल में नशा, फोन की तस्करी पर कंट्रोल करेगा बॉडी, मोबाइल स्कैनर

जेल में नशा, फोन की तस्करी पर कंट्रोल करेगा बॉडी, मोबाइल स्कैनर

2 min read
Google source verification
gwalior central jail

ग्वालियर। प्रदेश की सेंट्रल जेलों में नशे और मोबाइल फोन पर कंट्रोल के लिए जेल महकमा तमाम पैंतरे अपना रहा है। अब तय किया है कि जेल के मेनगेट पर मोबाइल और बॉडी स्कैनर लगेंगे। इसमें मोबाइल स्कैनर लगाने की कवायद जल्द शुुरू हो रही है।

जबकि बॉडी स्कैनर का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। जेल के अंदर मोबाइल की घंटी नहीं बजेगी, इसलिए जेल मुख्यालय जेलकर्मियों पर भी मोबाइल जेल की चाहर दीवारी के अंदर ले जाने पर रोक लगाएगा। एडीजीपी जेल गाजीराम मीणा ने बताया ग्वालियर जेल में बंदियों तक नशा और मोबाइल फोन पहुंचने के कई मामले सामने आए हैं, इसलिए ग्वालियर, भोपाल और इंदौर के सेंट्रल जेल के दोनों दरवाजों पर मोबाइल स्कैनर लगेंगे।

Breaking: भाजपा के दिग्गज नेता की मौत,पार्टी में शोक की लहर,चुनाव में होगी मुश्किल

एक स्कैनर पहले गेट पर लगेगा, जबकि दूसरा करीब १५ फीट की दूरी पर जेल के अंदर दाखिल होने वाले दरवाजे पर लगाया जाएगा। इसका फायदा होगा कि अगर कोई भी मोबाइल फोन को अंदर ले जाने की कोशिश करेगा उसे गेट पर ही पकड़ा जाएगा। प्रस्ताव पास होने पर बॉडी स्कैनर लगाए जाएंगे तो कपडे़ और सामान में नशे को छिपा कर ले जाने का धंधा भी पकड़ा जाएगा।

बड़ी खबर: प्रदेश सरकार ने किसानों के लिए की ये बड़ी घोषणा, जिससे किसान हो जाऐंगे मालामाल

कैसे पहुंच रहे मोबाइल
जेल एडीजीपी मीणा सोमवार को सेंट्राल जेल का निरीक्षण करने आए थे। उन्होंने बताया जेल की चाहरदीवारी के अंदर बंदियों की बैरक तक नशा और फोन कैसे पहुंच रहे हैं। उनकी तस्करी के तरीकों का पता लगाया जा रहा है। अभी तक इसमें बंदियों के मुलाकाती, पेशी पर जाने वाले बंदी और जेल प्रहरियों की भूमिका सामने आई है। पकडे़ आरोपियों पर केस दर्ज किए गए हैं।

Breaking : बारातियों से भरी बस नहर में गिरी, एक की मौत और दो दर्जन घायल,See video

ड्रोन सर्विलांस को लेकर बैठक

जेल मुख्यालय जेलों में सीसीटीवी कैमरों से नजर रखने के साथ आकस्मिक पड़ताल के लिए ड्रोन का इस्तेमाल करने की प्लानिंग में भी है। इसे लेकर पिछले महीने भोपाल में हुई बैठक में जेल में बंदियों पर हर कोने से औचक निगरानी के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किए जाने पर चर्चा हुई।

यह भी पढ़ें : मंत्री यशोधरा की नहीं सुनता उनका ही प्रशासन, आदेश की कर दिया अनसुना

महिला बंदी बोलीं, नहीं आता डाक्टर

सोमवार को जेल निरीक्षण के दौरान एडीजीपी मीणा से महिला बंदियों ने कहा जेल में अगर बीमार हो जाएं तो इलाज नहीं मिल रहा है। कुछ समय पहले तक जेएएच से महिला डॉक्टर आती थीं, लेकिन अब कोई नहीं आता है।

यह भी पढ़ें : मंगल करेगा उच्च राशियों में प्रवेश, इन राशियों का लगेगा जैकपोट