scriptMP में दिल्ली-मुंबई के फॉर्मूले पर चलेगी E-buses! अफसर सीखेंगे टिकटिंग से लेकर संचालन तक का तरीका | Gwalior district nodal officers will learn the technology of bus operation from big cities before running Prime Minister e-bus service | Patrika News
ग्वालियर

MP में दिल्ली-मुंबई के फॉर्मूले पर चलेगी E-buses! अफसर सीखेंगे टिकटिंग से लेकर संचालन तक का तरीका

Prime Minister e-bus service: प्रधानमंत्री ई-बस सेवा को लेकर अफसर अब बड़े शहरों से बस संचालन और कलेक्शन की तकनीक सीखेंगे ताकि आगामी समय में स्मार्ट और सुचारु परिवहन व्यवस्था लागू हो सके।

ग्वालियरMay 26, 2025 / 11:33 am

Akash Dewani

Gwalior district nodal officers will learn the technology of bus operation from big cities before running Prime Minister e-bus service

प्रधानमंत्री ई-बस सेवा को लेकर अफसर अब बड़े शहरों से बस संचालन और कलेक्शन की तकनीक सीखेंगे

(photo source- collector gwalior X handle)

Prime Minister e-bus service: ग्वालियर शहर में ई बस चलाने से पहले पूणे, दिल्ली, मुम्बई व इंदौर जाकर बस चलाने व बस में यात्रियों से रुपए कलेक्शन की प्रक्रिया को समझें, जिससे की बस चलाने व कलेक्शन में आसानी हो। साथ ही मार्च 2026 तक सभी 100 बसें शहर में आ जाएंगी, इसलिए सभी कार्य को जल्द पूरा करें। यह बात कलेक्टर रुचिका चौहान ने रविवार को स्मार्ट सिटी के कंट्रोल कमांड सेंटर पर बैठक में आयुक्त व नोडल अधिकारियों से कही।
बैठक में प्रधानमंत्री ई-बस सेवा के तहत शहर को प्रथम चरण में मिलने वाली 60 बसों के संचालन और उनके रूट प्लान पर भी चर्चा की, जिस पर अफसरों ने बताया कि अभी 2,5,10, 4, 7 सहित छह रूटों का सर्वे किया जा चुका है, कई स्थानों पर अतिक्रमण, हाथठेले व जाम की स्थिति मिली है बाकी रूट सर्वे दो-तीन दिन में पूरा हो जाएगा। जिस पर कलेक्टर ने कहा कि जिन रूटों पर अतिक्रमण व जाम की स्थिति है उसे तत्काल सही किया जाए और रूट सर्वे सहित जो भी कार्य है उसे जल्द से जल्द पूरा करें।
यह भी पढ़े – किसानों के लिए बड़ी खबर, मिलने वाला है 750 करोड़ से अधिक का मुआवजा

आईएसबीटी पर कार्य जल्द करें पूरा

ई-बस के लिए निर्धारित आईएसबीटी व रमौआ पर डिपो के लिए सिविल व इलेक्ट्रिक कार्य के लिए टेंडर जल्द लगाए जाएंगे। इसलिए सभी से समन्वय कर एमपीईबी से एचटी कनेक्शन के कार्य की प्रक्रिया को जल्द करवाया जाए। साथ ही ई-बस के फेयर बॉक्स एजेंसी की निविदा बनाने से पहले टीम को दिल्ली, इंदौर, पूर्ण व मुम्बई भेजा जाए, जहां टीम बस चलाने और कलेक्शन की प्रक्रिया को समझ सके।

60 बसें सितंबर व बाकी 40 मार्च तक मिलेंगी

ई-बस सेवा का क्रियान्वयन दो चरणों में किया जा रहा है। इसमें सिंहस्थ कुंभ को देखते हुए प्रथम चरण में उज्जैन व इंदौर को बस मिलेंगी और दूसरे चरण में ग्वालियर को ई-बस सेवा उपलब्ध होंगी। इसमें 60 बसें सितंबर व बाकी 40 बसें मार्च तक यानी सभी 100 बसें मार्च 2026 तक चालू हो जाएंगी।

Hindi News / Gwalior / MP में दिल्ली-मुंबई के फॉर्मूले पर चलेगी E-buses! अफसर सीखेंगे टिकटिंग से लेकर संचालन तक का तरीका

ट्रेंडिंग वीडियो