
Gwalior Fraud Case part time job offer investment Alert
Gwalior Fraud Case: नौकरी के साथ फालतू टाइम में पैसे कमाने का झांसा देकर ठग प्राइवेट नौकरी करने वाले की जमा पूंजी हड़प गए। जालसाजों ने उसे पहले पार्ट टाइम काम का ऑफर दिया। फंसाने के लिए उसे मुनाफा भी दिया। फिर शेयर मार्केट और आइपीओ में निवेश की सलाह देकर 20 लाख 90 हजार रुपए हड़प लिए। जमा पूंजी ठगे जाने का अहसास होने पर पीडि़त ने साइबर सेल से शिकायत की है।
आशीष निवासी सिटी सेंटर ने साइबर सेल को बताया वह मालनपुर की कंपनी में नौकरी करते हैं। उन्हें किसी जयंत कुमार ने फोन कर पार्ट टाइम काम करने का ऑफर दिया था। उनसे कहा गया था कि कंपनी उन्हें कुछ प्रोडक्ट को प्रमोट करने का काम देगी। जब भी उनके पास खाली वक्त हो तब प्रोडक्ट को सोशल मीडिया पर लाइक करना है। इसमें काफी पैसा मिलेगा।
पुलिस ने बताया ठगों ने आशीष को शुरू में तो मुनाफा भी दिया फिर उनसे कहा जितना पैसा निवेश करोगे उतना मुनाफा होगा। अगर वह चाहें तो शेयर मार्केट और आइपीओ में निवेश करो। बातों में उलझा कर आशीष से धीरे धीरे 20 लाख 91 हजार रुपए निवेश कराया।
ठग उन्हें लगातार मुनाफा होना भी बताते और स्क्रीन शेयर करते रहे। लेकिन पैसा निकालने नहीं दिया। आशीष ने रकम निकासी के लिए कंपनी में बात की तो रकम निकासी के बदले उनसे और पैसा मांगा गया। इस हरकत पर आशीष को शक हुआ। उन्होंने परिवार और दोस्तों को परेशानी बताई तब बात पुलिस तक पहुंची।
Updated on:
21 Jan 2025 04:07 pm
Published on:
21 Jan 2025 04:05 pm

बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
