30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पहले Part Time Job का ऑफर, फिर मुनाफा दिखाकर IPO Investment के नाम पर लाखों रुपए की ठगी

Gwalior Fraud Case: जालसाजों ने उसे पहले पार्ट टाइम काम का ऑफर दिया। फंसाने के लिए पहले दिया मुनाफा, फिर शेयर मार्केट में निवेश की सलाह देकर खाता करा लिया खाली...

2 min read
Google source verification
Gwalior Fraud Case

Gwalior Fraud Case part time job offer investment Alert

Gwalior Fraud Case: नौकरी के साथ फालतू टाइम में पैसे कमाने का झांसा देकर ठग प्राइवेट नौकरी करने वाले की जमा पूंजी हड़प गए। जालसाजों ने उसे पहले पार्ट टाइम काम का ऑफर दिया। फंसाने के लिए उसे मुनाफा भी दिया। फिर शेयर मार्केट और आइपीओ में निवेश की सलाह देकर 20 लाख 90 हजार रुपए हड़प लिए। जमा पूंजी ठगे जाने का अहसास होने पर पीडि़त ने साइबर सेल से शिकायत की है।

किसी जयंत कुमार ने दिया था पार्ट टाइम जॉब का ऑफर


आशीष निवासी सिटी सेंटर ने साइबर सेल को बताया वह मालनपुर की कंपनी में नौकरी करते हैं। उन्हें किसी जयंत कुमार ने फोन कर पार्ट टाइम काम करने का ऑफर दिया था। उनसे कहा गया था कि कंपनी उन्हें कुछ प्रोडक्ट को प्रमोट करने का काम देगी। जब भी उनके पास खाली वक्त हो तब प्रोडक्ट को सोशल मीडिया पर लाइक करना है। इसमें काफी पैसा मिलेगा।


ये भी पढ़ें: MP के Fake College, 58 कॉलेजों का निरीक्षण, 23 में फर्जीवाड़ा उजागर

ये भी पढ़ें: मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी शादी का न्यौता, शिवराज सिंह बोले- बेटे की शादी में आना ही है


निवेश में मुनाफा बता ऐंठ ली रकम, निकासी का पैसा मांगा

पुलिस ने बताया ठगों ने आशीष को शुरू में तो मुनाफा भी दिया फिर उनसे कहा जितना पैसा निवेश करोगे उतना मुनाफा होगा। अगर वह चाहें तो शेयर मार्केट और आइपीओ में निवेश करो। बातों में उलझा कर आशीष से धीरे धीरे 20 लाख 91 हजार रुपए निवेश कराया।

ठग उन्हें लगातार मुनाफा होना भी बताते और स्क्रीन शेयर करते रहे। लेकिन पैसा निकालने नहीं दिया। आशीष ने रकम निकासी के लिए कंपनी में बात की तो रकम निकासी के बदले उनसे और पैसा मांगा गया। इस हरकत पर आशीष को शक हुआ। उन्होंने परिवार और दोस्तों को परेशानी बताई तब बात पुलिस तक पहुंची।

ये भी पढ़ें: नये जिला अध्यक्ष के स्वागत में हर्ष फायरिंग, खुश हुए भाजपा नेता ने थपथपाई युवक की पीठ, Watch Video

ये भी पढ़ें: झुंडपुरा कॉलेज मामला, 10 साल में हजारों स्टूडेंट्स को 65 लाख से ज्यादा छात्रवृत्ति, खातों की जांच शुरू


Story Loader