20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ग्वालियर का सबसे बड़ा सरकारी हॉस्पिटल बनेगा म्यूजियम…जानें इसकी वजह

जयारोग्य चिकित्सा समूह (जेएएच) के ऐतिहासिक भवन का बेहतर उपयोग हो, इसके लिए प्लान तैयार किया जाएगा। पुराने भवन में म्यूजियम तैयार किया जा सकता...

less than 1 minute read
Google source verification
jah hospital news

ग्वालियर का सबसे बड़ा सरकारी हॉस्पिटल बनेगा म्यूजियम

ग्वालियर. जयारोग्य चिकित्सा समूह (जेएएच) के ऐतिहासिक भवन का बेहतर उपयोग हो, इसके लिए प्लान तैयार किया जाएगा। पुराने भवन में म्यूजियम तैयार किया जा सकता है। इसके लिए नगर निगम प्लान तैयार करेगा। इसके साथ ही जेएएच अस्पताल समूह परिसर की सीवर समस्या के निराकरण के लिए नगर निगम शीघ्र डीपीआर तैयार कर डीन मेडिकल कॉलेज को देंगे। यह निर्देश संभागीय आयुक्त दीपक ङ्क्षसह ने शुक्रवार को नगर निगम, मेडिकल कॉलेज, जेएएच अस्पताल और बिजली कंपनी के अधिकारियों के साथ समन्वय बैठक में दिए।
संभागीय आयुक्त कार्यालय में आयोजित बैठक में नगर निगम आयुक्त हर्ष ङ्क्षसह, एडीएम अंजू अरूण कुमार, डीन मेडिकल कॉलेज अक्षय निगम मौजूद थे। बैठक में बताया गया कि एक हजार बिस्तर के लिए नई लाइन डाल दी गई है और विद्युत सप्लाई में किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं है। विद्युत देयकों का भुगतान भी निरंतर किया जा रहा है। नगर निगम आयुक्त ने भी बताया कि शासन स्तर से बिजली कंपनी को विद्युत देयक के रूप में 5 करोड़ रुपए की राशि प्रदान की गई है। निगम के माध्यम से भी शीघ्र ही और राशि भी जमा की जाएगी।