
Nerogage Train
ग्वालियर। झाँसी मण्डल ने जल्द ही ग्वालियर से सबलगढ़ के बीच चलने वाली डीजल रेल कार नम्बर 52175-76 (अप-डाउन) को 24 अगस्त से बंद करने की तैयारी कर ली है। अगले आदेश के आने तक नेरोगेज ट्रेन को 24 से बंद कर दिया जायेगा। वर्तमान में 8 कोच वाली गाड़ी के कोचों को दूसरे गाड़ीयों में लगाकर चलाया जायेगा।
